scorecardresearch
 

Mahindra Thar लेकर केरल से कतर पहुंची महिला! वजह जान हो जाएंगे हैरान

केरल की रहने वाली नाज़ी नौशी (Naaji Noushi) एक यूट्यूबर हैं और उन्हें एड्वेंचर ट्रिप पर जाना खूब पसंद हैं. उन्होंने अपनी कस्टमाइज महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को लेकर केरल से कतर का सफर तय किया है.

Advertisement
X
बुर्ज खलीफ़ा के सामने अपनी Mahindra Thar के साथ पोज देती नाज़ी नौशी.
बुर्ज खलीफ़ा के सामने अपनी Mahindra Thar के साथ पोज देती नाज़ी नौशी.

कतर में इस समय दुनिया भर से आए फुटबॉल प्रेमियों का जमावड़ा लगा है. कतर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का शोर जोरों पर है, इसी बीच केरल की रहने वाली एक महिला अपने कस्टमाइज महिंद्रा थार को केरल से लेकर कतर पहुंच गई. मध्य-एशिया के इस देश की सरज़मी पर ये पहली राइट-हैंड ड्राइव महिंद्रा थार थी. फुटबॉल के प्रति पांच बच्चों के इस मां की दीवानगी देख हर कोई हैरान है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल की रहने वाली नाज़ी नौशी को फुटबॉल का खूब शौक है और वो लियोनेल मेसी की फैन हैं। बस अपने इसी दीवानगी के चलते नौशी ने केरल से कतर तक का सफर तय किया है. बताया जा रहा है कि, नौशी के इस यात्रा को खुद परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने हरी झंडी दिखाई. कोयम्बटूर से मुंबई पहुंचने के बाद नौशी अपने महिंद्रा थार के साथ शिप से ओमान पहुंची. इसके बाद उन्होने सड़क मार्ग से बहरीन, कुवैत, सउदी अरब होते हुए कतर तक का सफर तय किया. 

नौशी ने इस सफर पर निकलने से पहले मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि, "मेरी योजना 10 दिसंबर तक कतर पहुंचने और फिनाले देखने की है. मैं इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की फैन हूं और वास्तव में अपनी पसंदीदा टीम को कप उठाते हुए देखना चाहती हूं." वह 31 दिसंबर तक कतर में रुकेंगी.

Advertisement
Mahindra Thar के साथ पोज देती नाज़ी नौशी.
Mahindra Thar के साथ पोज देती नाज़ी नौशी.

नौशी ने अपनी इस कस्टमाइज़ महिंद्रा थार एसयूवी को 'ओलू' (Oolu) नाम दिया है, जो कि मलयालम शब्द है, जिसका अर्थ होता है (She). इस एसयूवी में ही बिल्ट-इन किचन और एक टेंट अटैच किया गया है, जिससे आसानी से खाना भी पकाया जा सकता है. हालांकि जब अर्जेंटीना और सउदी अरब के बीच हुए मुकाबले में अर्जेंटीना हार गई तो उन्हें काफी दुख हुआ, लेकिन नौशी को उम्मीद है कि उनकी पंसदीदा टीम आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. 

दुबई पहुंचने के बाद नौशी ने दुनिया के सबसे उंचे टावर 'बुर्ज खलीफा' के सामने अपनी एसयूवी के बोनट पर बैठकर उन्होनें तस्वीरें भी खिंचवाई. बता दें कि, नौशी एक यूट्यूबर भी हैं और उन्हें एडवेंचर ट्रिप्स पर जाना पसंद है और वो अपने इस ट्रिप से जुड़े वीडियोज को भी यूट्यूब पर अपलोड करती रहती हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement