scorecardresearch
 

Mahindra और IndiGO में हो गई तकरार! इलेक्ट्रिक कार '6E' के नाम पर एयरलाइन ने महिंद्रा को कोर्ट में घसीटा, जानें पूरा मामला

Mahindra vs Indigo: इंडिगो एयरलाइंस ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी, BE 6e में '6E' ब्रांडिंग के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है.

Advertisement
X
Mahindra vs IndiGo
Mahindra vs IndiGo

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra BE 6e को लॉन्च किया है. अपने खास लुक और डिज़ाइन के अलावा एयरक्रॉफ्ट स्टाइल केबिन को लेकर ये एसयूवी खूब सुर्खियां बटोरी रही है. लेकिन इसी बीच ख़बर आई है कि कार के नाम में इस्तेमाल किए गए '6E' ब्रांडिंग को लेकर देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ख़ासी नाराज है. जिसके चलते ब्रांडिंग के इस्तेमाल को लेकर एयरलाइंस कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Advertisement

क्या है मामला?

इंडिगो एयरलाइंस ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी, BE 6e में '6E' ब्रांडिंग के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है. यह मामला मंगलवार को न्यायमूर्ति अमित बंसल के समक्ष आया था, लेकिन इसकी सुनवाई 9 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी गई है. इंडिगो के अधिवक्ता संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि पक्षों के बीच प्रारंभिक चर्चा शुरू हो गई है, और महिंद्रा ने सोमवार शाम को एयरलाइन से संपर्क किया है.

Mahindra

क्या कहती है कार कंपनी:

वहीं इस मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया कि उनका ट्रेडमार्क "BE 6e" इंडिगो के स्टैंडअलोन "6E" ट्रेडमार्क से मौलिक रूप से भिन्न है. कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी ब्रांडिंग में भ्रम की कोई संभावना नहीं है क्योंकि यह एयरलाइन सेवा के बजाय इलेक्ट्रिक वाहन के लिए इस्तेमाल की जाती है.

Advertisement

IndiGO को क्यों है एतराज:

बता दें कि, इंडिगो ने साल 2015 में अपने नए "6E" ब्रांड को शुरू किया था. जिसके तहत कंपनी की हवाई सेवाएं चलाई जाती हैं. समय के साथ ये नाम कंपनी के लिए एक पहचान बन चुका है. एयरलाइन के पास विज्ञापन, परिवहन और यात्री सेवाओं सहित कई कैटेगरी में इस "6E" ब्रांडनेम ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है. अब चूकिं महिंद्रा द्वारा भी '6e' का इस्तेमाल अपने इलेक्ट्रिक कार में किया जा रहा है तो इस बात से एयरलाइन कंपनी को एतराज है. इंडिगो कई कस्टमर फोकस्ड सर्विसेज जैसे 6ई प्राइम और 6ई फ्लेक्स के लिए "6E" ब्रांडनेम का उपयोग करता है.

कैसी है Mahindra BE 6e:

इस नई एसयूवी को कंपनी ने बेहद ही फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. ये कंपनी के नए इलेक्ट्रिक ओनली BE सब-ब्रांड के अन्तर्गत पेश की गई पहली एसयूवी है. इस एसयूवी को कंपनी ने 18.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का केबिन एयरक्राफ्ट डिजाइन से प्रेरित है जिसमें फाइटर जेट स्टाइल थ्रस्टर मिलता है.

पावर और परफॉर्मेंस:

BE 6e को दो तरह की ट्यूनिंग में पेश किया गया है. यानी 59kWh वेरिएंट 228hp की पावर जेनरेट करता है. जबकि 79kWh वेरिएंट 281hp की पावर जेनरेट करता है. दोनों ही वेरिएंट एक समान 380Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. फिलहाल कंपनी ने इसे केवल रियर-व्हील ड्राइव फॉर्म में पेश किया है. ऐसा माना जा रहा है कि, भविष्य में AWD वर्जन भी पेश किया जा सकता है.

Advertisement

ये एसयूवी महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं. जिसमें रेंज, एवरीडे और रेस मोड शामिल हैं. इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज देता है जबकि छोटा बैटरी पैक 550 किमी की रेंज देने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी को 175kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement