scorecardresearch
 

इस भारतीय कार कंपनी की बिक्री चीन में 127% बढ़ी, पीेछे छूटी कोरोना की मार!

बीते साल कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया था. इसके चलते देश की कई कार कंपनियों का निर्यात प्रभावित हुआ था और भारत से चीन जाने वाली कारों की बिक्री तो बेहताशा घटी थी. लेकिन जनवरी-मार्च अवधि में इस भारतीय कंपनी की चीन में बिक्री 127% बढ़ी है...

Advertisement
X
जगुआर लैंड रोवर टाटा मोटर्स का हिस्सा हैं (Photo:File)
जगुआर लैंड रोवर टाटा मोटर्स का हिस्सा हैं (Photo:File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिमाही में बढ़ी लेकिन साल में घटी कंपनी बिक्री
  • कंपनी का ध्यान अपने मॉडलों के इलेक्ट्रिफिकेशन पर

बीते साल कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया था. इसके चलते देश की कई कार कंपनियों का निर्यात प्रभावित हुआ था और भारत से चीन जाने वाली कारों की बिक्री को बेहताशा घटी थी. लेकिन जनवरी-मार्च अवधि में इस भारतीय कंपनी की चीन में बिक्री 127% बढ़ी है...

Advertisement

चीन में बढ़ी 127% बिक्री
टाटा मोटर्स की लक्जरी कार इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में चीन की अहम हिस्सेदारी है. बीते साल कोविड की वजह से चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी की वैश्विक बिक्री बहुत ज्यादा गिर गई थी. लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की चीन में कार बिक्री सालाना आधार पर 127% बढ़ी है.
इतना ही नहीं उत्तरी अमेरिका में भी कंपनी की बिक्री जनवरी-मार्च में 10.4% बढ़ी है.
हालांकि कोविड का असर पूरी तरह अभी खत्म नहीं हुआ है और दुनिया के अन्य बाजारों में कंपनी की बिक्री कोविड पूर्व के स्तर से भी नीचे बनी हुई है. यूरोप में कंपनी की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 4.9% और ब्रिटेन में 6.8% गिर गई है.

तिमाही में बढ़ी लेकिन साल में घट गई बिक्री
जगुआर लैंड रोवर के लिए पूरा वित्त वर्ष 2020-21 कुछ खास नहीं रहा. क्योंकि जहां चौथी तिमाही में कंपनी की कुल वैश्विक खुदरा बिक्री 12.4% बढ़कर 1,23,483 वाहन रही. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में कंपनी की कुल वैश्विक बिक्री 13.6% घटकर 4,39,588 वाहन रह गई. हालांकि सालाना आधार पर भी चीन की बिक्री ने कंपनी को संभाले रखा. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी ने 1,11,206 लक्जरी कारें चीन में बेची जो 23.4% की वृद्धि को दिखाता है.

Advertisement

इलेक्ट्रिफिकेशन पर विशेष ध्यान
कंपनी अपनी पूरी वाहन श्रृंखला के इलेक्ट्रिक मॉडल पर विशेष ध्यान दे रही है. जगुआर लैंडरोवर के कुल 13 मॉडल में से 12 के लिए इलेक्ट्रिक विकल्प उपलब्ध है. कंपनी की कुल कार बिक्री में से करीब 51% इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई है.

www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement