Jaguar New Logo: ब्रिटिश लग्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर ने अपना वर्षों पुराना लोगो (Jaguar Logo) बदल दिया है. कंपनी ने अपने इस नए लोगो को आज दुनिया के सामने पेश किया है. जिसको लेकर इंटरनेट यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पिछले 89 साल से जगुआर दुनिया भर में कई तरह के वाहन पेश कर चुकी है और अब कंपनी साल 2026 से फुली इलेक्ट्रिक कार निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित करने की तैयारी में है. इसी के चलते कंपनी ने अपने वर्षों पुराने लोगो को भी बदला है.
इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस:
Jaguar अब केवल इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर फोकस करेगा. अपने इस योजना के तहत कंपनी आगामी 3 दिसंबर को मियामी आर्ट वीक में अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश करने जा रही है. नए लोगो को जारी करना भी कंपनी के एक इलेक्ट्रिक कार ब्रांड के तौर पर खुद को स्थापित करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. लेकिन इंटरनेट यूजर्स कंपनी के इस लोगो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Elon Musk ने कहा...
दुनिया की प्रमुख लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla के मालिक एलन मस्क ने जगुआर के नए लोगो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर पूछा कि, क्या आप कारें बेचते हैं (Do you sell cars?). जिसके जवाब में जगुआर के आधिकारिक हैंडल से कहा गया कि, "हाँ, हम आपको दिखाना चाहेंगे, 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होइये."
कैसा है नया लोगो:
कंपनी ने कहा कि 'JaGUar' के रूप में स्टाइल किए गए नए लोगो में "अपर और लोअर केस कैरेक्टर्स को सहजता से शामिल किया गया है". रिपोर्ट में कहा गया है कि उछलती हुई "लीपर" बिल्ली के डिज़ाइन को भी पीतल पर उभरा हुआ अपडेट मिल रहा है, साथ ही "डिलीट ऑर्डिनरी", "लाइव विविड" और "नथिंग कॉपी" जैसे मार्केटिंग स्लोगन भी दिए गए हैं.
क्या कहती है कंपनी:
एक बयान में, जगुआर के एमडी रॉडन ग्लोवर ने कहा कि नई कारों को बिक्री से जानबूझकर हटाया गया था. क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि पुराने मॉडल और नए लुक वाले जगुआर के बीच एक अवरोध पैदा हो सकता है."
ग्लोवर ने कहा कि, "मार्केटिंग के लिहाज से, इस समय बहुत से लोग हैं जो जानते हैं कि जगुआर का क्या मतलब है. हमने देखा है कि पिछले 10 या 20 सालों से बाजार में मौजूद मॉडलों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रही है. हमें लोगों की धारणा बदलने की जरूरत है कि जगुआर का क्या मतलब है. और यह कोई सीधा-सादा, आसान काम नहीं है. इसलिए पुराने और नए के बीच एक अंतर होना बहुत जरूरी था."
1922 में विलियम लियोन्स (William Lyons) नामक एक मोटरसाइकिलिस्ट ने स्वैलो साइडकार कंपनी की स्थापना की. कुछ साल बाद, उन्होंने अपनी पहली कार, SS1 बनाई, फिर 1935 में, उन्होंने एक नई और ज्यादा एडवांस सेडान कार के तौर पर SS Jaguar को दुनिया के सामने पेश किया. थोड़े ही दिनों में ये कार काफी मशहूर हो गई. आगे चलकर कंपनी ने भी अपना नाम जगुआर ही तय कर लिया.