scorecardresearch
 

Jeep India ने शुरू की फाइनेंशियल सर्विस, ऑन-रोड कीमत पर मिलेगा ज्यादा लोन

एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कंपनी Jeep India ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त लोन सुविधा देने के लिए खुद की Jeep Financial Services शुरू की है. इसके तहत ग्राहकों को वाहन की ऑन-रोड कीमत पर अधिक लोन मिलेगा साथ ही कई और फायदे की पेशकश भी कंपनी कर रही है.

Advertisement
X
Jeep India (Photo: File)
Jeep India (Photo: File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्राहकों के साथ डीलरों को भी मिलेगी वित्तीय सेवाएं
  • एक्सिस बैंक के साथ की है रणनीतिक साझेदारी

एसयूवी बनाने वाली प्रमुख कंपनी Jeep India ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त लोन सुविधा देने के लिए खुद की Jeep Financial Services शुरू की है. इसके तहत ग्राहकों को वाहन की ऑन-रोड कीमत पर अधिक लोन मिलेगा साथ ही कई और फायदे की पेशकश भी कंपनी कर रही है...

Advertisement

ग्राहकों के साथ डीलर का भी ख्याल
Jeep India ने इसके लिए एक्सिस बैंक के साथ एक रणनीतिक भागीदारी की है. Jeep Financial Services ना सिर्फ कंपनी के ग्राहकों बल्कि डीलरों की वित्तीय जरूरत को भी पूरा करेगी. इसके तहत जहां ग्राहकों को विशेष प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा, वहीं डीलरों को एक स्ट्रक्चर्ड फंडिंग सॉल्युशन मिलेगा.

लंबी अवधि का ज्यादा लोन
Jeep India के ग्राहकों को एक्सिस बैंक सामान्य से लंबी अवधि के वाहन लोन की पेशकश करेगा. इतना ही नहीं ये लोन प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि Jeep Financial Services के तहत ग्राहकों को वाहन की ऑन-रोड कीमत पर सामान्य से अधिक लोन की पेशकश की जाएगी. ऐसे में उसे कम डाउनपेमेंट करने का विकल्प मिलेगा.

2022 के अंत तक पेश करेगी 4 भारतीय प्रोडक्ट
Jeep India ने 2022 के अंत तक भारत में 4 स्थानीय उत्पाद पेश करने की घोषणा की थी. इसमें से देश में ही असेंबल रैंगलर और जीप कम्पास फेसलिफ्ट को पेश किया जा चुका है. जबकि 6-सीटर एसयूवी (कोड नाम H6) और अगली पीढी की Jeep Grand Cherokee को पेश किया जाना बाकी है.
indiatoday.in से इनपुट पर आधारित

ये भी पढ़ें:

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement