scorecardresearch
 

इस मंदिर ने नीलामी की Mahindra Thar, 43 लाख में खरीदने वाले ने खुद को बताया भक्त!

Mahindra Thar Auction: नीलामी में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की सबसे ज्यादा बोली 43 लाख रुपये लगाई गई. नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले मलप्पुरम जिले (Malappuram district) के रहने वाले कारोबारी विघ्नेश विजयकुमार हैं.

Advertisement
X
मंदिर को दान में महिंद्रा कार
मंदिर को दान में महिंद्रा कार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीलामी के लिए रखी गई थी थार
  • नीलामी में 15 लोगों ने लिया था भाग

केरल के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर गुरुवायुर (Sree Krishna temple Guruvayur) को देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल्स कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने इस साल भी Thar SUV दान में दी थी. जिसकी मंदिर ट्रस्ट की ओर से नीलामी की गई.

Advertisement

इस बार नीलामी में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की सबसे ज्यादा बोली 43 लाख रुपये लगाई गई. नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले मलप्पुरम जिले (Malappuram district) के रहने वाले कारोबारी विघ्नेश विजयकुमार हैं. ये दुबई में रहते हैं. नीलामी में 43 लाख रुपये भुगतान के साथ ही इस कार के खरीदार को अलग GST भी देना होगा. 

शुरुआती बोली के लिए 15 लाख रुपये निर्धारित

इस नीलामी प्रक्रिया में कुल 15 लोगों ने भाग लिया था. महिंद्रा थार का बेस प्राइस 15 लाख रुपये तय किया गया था. नीलामी जीतने वाले विग्नेश विजयकुमार दुबई में वेल्थ आई ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी हैं. 

बता दें, पिछली नीलामी में महिंद्रा थार जीतने वाले अमल मोहम्मद अली ने इस बार हिस्सा नहीं लिया. क्योंकि पिछले साल नीलामी के बाद विवाद हो गया था. अमल मोहम्मद अली ने 15.10 लाख रुपये में नीलामी में के दौरान महिंद्रा थार खरीदी थी. 

Advertisement
नीलामी में बिकी महिंद्रा थार

पिछले साल हो गया था विवाद

पिछले साल नीलामी आयोजकों पर सवाल उठाए गए थे. आरोप लगाया गया था कि केवल एक लोग ने नीलामी में भाग लिया था. नीलामी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने फिर से थार को नीलाम करने का आदेश दिया था. 

वहीं इस बार नीलामी में कार जीतने वाले विग्नेश विजयकुमार गुरुवायूरप्पन के भक्त हैं और उन्हें पिछली नीलामी के बारे में नहीं पता था. नीलामी में भाग लेने वाले अनूप की मानें तो विग्नेश विजयकुमार ने थार को खरीदने का फैसला कर लिया था, चाहे उसकी कीमत कितनी भी हो.

गौरतलब है कि महिंद्रा ग्रुप की ओर से मंदिर को दान में दी गई Thar SUV की बाजार में काफी डिमांड है. डीजल वेरिएंट की इस कार एक्स-शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच है. 

 

 

Advertisement
Advertisement