scorecardresearch
 

Kia की इस कार में होंगे 6 Airbags, बुकिंग हुई शुरू, Alcazar को देगी कड़ी टक्कर!

Kia Carens Booking: Kia India बहुत जल्द इंडियन मार्केट में 6-एयरबैग वाली एमपीवी किआ कारेन्स लॉन्च करने जा रही है. ये 7-सीटर गाड़ी Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 को मार्केट में कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने 14 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. जानें इसकी और खासियतें, बुकिंग अमाउंट...

Advertisement
X
Kia Carens की बुकिंग शुरू
Kia Carens की बुकिंग शुरू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7-सीटर के साथ 6-सीटर ऑप्शन भी
  • पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के विकल्प
  • कंपनी लॉन्च करेगी कार के 5 ट्रिम्स

Kia India बहुत जल्द इंडियन मार्केट में 6-एयरबैग वाली एमपीवी किआ कारेन्स लॉन्च करने जा रही है. ये 7-सीटर गाड़ी Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 को मार्केट में कड़ी टक्कर देगी. कंपनी ने 14 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

बस इतने में बुक करें Kia Carens
Kia Carens एक 7-सीटर एमपीवी (MPV) होगी. देशभर में कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क और ऑनलाइन 25,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी कंपनी ने इसकी वास्तविक कीमत रिवील नहीं की है, लेकिन इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.

Kia Carens की खासियत
Kia Carens की सबसे बड़ी खासियत, इसके सेफ्टी फीचर्स और इसका बड़ा होना है. सरकार ने 8-सीटर तक की क्षमता वाली गाड़ियों में 6-एयरबैग अनिवार्य (Six Airbags Mandatory in Cars) करने की अधिसूचना के मसौदे पर शुक्रवार को अपनी मुहर लगा दी. जबकि Kia India ने पिछले महीने जब Kia Carens से पर्दा उठाया था, तब ही घोषणा की थी कि इसमें 6 एयरबैग होंगे.

इसके अलावा किआ कारेन्स अपने सेगमेंट की और गाड़ियों से बड़ी है. इसका व्हीलबेस 2780mm का है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा ये Maruti Ertiga और XL6 से 40mm, जबकि Hyundai Alcazar से 20mm लंबी है.

Advertisement

Kia Carens में मिलेंगे ये इंजन ऑप्शन
Kia Carens में 3 इंजन ऑप्शन होंगे. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन शामिल हैं. Kia Carens स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल वैरिएंट में मिलेगी. वहीं ये गाड़ी 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं. 

कंपनी इसके 5 ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्जरी प्लस लॉन्च करेगी. ये कार 7-सीटर के साथ-साथ 6-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
Kia Carens यूटिलिटी के मामले में Maruti Ertiga और Toyota Innova Crysta की तरह होगी, जबकि इसकी कीमत इन दोनों गाड़ियों के बीच 14 से 20 लाख रुपये में रह सकती है. वहीं फीचर्स के मामले में ये कार अपनी सिस्टर कंपनी Hyundai Motors की 7-सीटर Alcazar और Mahindra XUV700 को भी कड़ी टक्कर देगी. Maruti Ertiga की कीमत 7.96 लाख रुपये, Hyundai Alcazar की कीमत 16.34 लाख, Mahindra XUV700 की कीमत 12.95 लाख रुपये और Toyota Innova Crysta की कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement