scorecardresearch
 

Ertiga, Innova की मुश्किलें बढ़ा रही है ये 7-सीटर फैमिली कार! लोअर वेरिएंट में भी मिलते हैं जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

Kia Carens को कंपनी ने कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया है कि, इसमें SUV की स्टायलिंग और MPV का कम्फर्ट दोनों ही मिलता है. ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट के साथ दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है.

Advertisement
X
Kia Carens
Kia Carens

भारतीय बाजार में ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) सेग्मेंट को सबसे बेहतर माना जाता है. इस सेग्मेंट में लंबे समय से Maruti Ertiga और Toyota Innova जैसे मॉडलों का दबदबा रहा है, लेकिन अब इन कारों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. साउथ कोरियन ब्रांड Kia ने जब से इंडियन मार्केट में एंट्री की है तब से वो एसयूवी और एमपीवी सेग्मेंट अपनी पकड़ बनाने को बेकरार है. किआ मोटर की Kia Carens इस समय बाजार में अर्टिगा और इनोवा को कड़ी टक्कर दे रही है, कम से कम ताजा बिक्री के आंकडें तो यही इशारा कर रहे हैं- 

क्या कहते हैं बिक्री के आंकडे़:

बीते जनवरी महीने के बिक्री रिपोर्ट पर नज़र डाले तो पता चलता है कि, किआ इंडिया ने अपनी मशहूर एमपीवी (जिसे कंपनी एसयूवी स्टाइल वाली एमपीवी कहती है) Carens के कुल 7,900 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए महज 575 यूनिट्स के मुकाबले बहुत ज्यादा है. वहीं मारुति सुजुकी ने इस दौरान Ertiga के कुल 9,750 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने के 11,847 यूनिट्स के मुकाबने 18% कम है. दूसरी ओर टोयोटा किर्लोस्कर ने अपनी Innova Crysta के कुल 1427 यूनिट्स बेचे हैं जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 2,433 यूनिट्स के मुकाबले 41% कम है. 

Advertisement

एमपीवी सेग्मेंट में ये तीन कारें सबसे ज्यादा मशहूर हैं और रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि, अर्टिगा और इनोवा क्रिस्टा की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सेग्मेंट के चलते कारेंस के समक्ष इनोवा क्रिस्टा जरूर खड़ी है, लेकिन दोनों की कीमतों में बहुत बड़ा फासला है. लेकिन प्राइस के हिसाब से कारेंस सीधे तौर पर मारुति अर्टिगा को टक्कर देती है लेकिन दोनों एमपीवी के बीच बिक्री के आंकडें लगातार कम होते नज़र आ रहे हैं. टोयोटा ने हाल ही में Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की बुकिंग शुरू की है और जल्द ही इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया जाएगा. शायद यही कारण है कि नए मॉडल के बाजार में आने से पहले मौजूदा मॉडल की बिक्री कम रही है. 

खैर, Kia Carens को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथा बेहतर सीटिंग कैपेसिटी में पेश किया है. इसके अलावा अपने प्राइस सेग्मेंट में ग्राहक इस एमपीवी को खूब पसंद भी कर रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि आखिर इस एमपीवी ऐसा क्या ख़ास है जो लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं- 

Advertisement
Kia Carens
Kia Carens

Kia Carens क्यों बन रही है पसंदीदा: 

Kia ने जब इंडियन मार्केट में Carens को पेश किया था उस वक्त इसे पारंपरिक एमपीवी सेग्मेंट से अलग बताया था. एसयूवी कार की स्टायलिंग और एमपीवी जैसा कम्फर्ट, दोनों ही इस कार में मिलता है. कुल पांच वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आने वाली ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है. इस कार में आपको 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के लगेज रख सकते हैं. इस कार की कीमत 10.20 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें वहीं इंजन विकल्प दिया गया है जो कि Kia Seltos में मिलता है. दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आने वाले इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS की पावर और 144Nm टॉर्क), 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक से जोड़ा गया है. 

Kia Carens
Kia Carens

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

Kia Carens में कंपनी ने वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीटें,  64 रंगों में एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है. डुअल टोन क्रिस्टल कट् अलॉय व्हील इस एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके दूसरी पंक्ति में टंबल डाउन सीट दिया गया है, जिससे आप महज एक बटन से दूसरे पंक्ति के सीट को फोल्ड कर सकते हैं. 

Advertisement

सेफ्टी है जबरदस्त: 

कंपनी ने इस कार की सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया है. इस एमपीवी में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है, जो कि हर वेरिएंट में मिलेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर (सभी वेरिएंट में), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement