scorecardresearch
 

Kia Carens Launch: लॉन्च हुई Kia की 7-सीटर कार, दिखने में शानदार, कीमत में इन गाड़ियों को देगी टक्कर!

Kia Carens Launch: Kia India ने इंडियन मार्केट में अपनी 7-सीटर एसयूवी किआ कारेन्स लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी पहली झलक दिसंबर 2021 में दिखाई थी और अब इसकी कीमत से भी पर्दा उठा दिया है.

Advertisement
X
लॉन्च हुई 7-सीटर Kia Carens
लॉन्च हुई 7-सीटर Kia Carens
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Kia Carens में सेफ्टी पर ध्यान
  • Kia Carens के 5 ट्रिम्स मौजूद
  • कनेक्टेड कार के फीचर्स भी उपलब्ध

Kia Carens की कीमत अब सामने आ गई है. कंपनी ने जनवरी में इस 7-सीटर कार की बुकिंग शुरू की थी. जबकि लोगों को इसकी पहली झलक दिसंबर 2021 में देखने को मिली थी. जानें इसकी और खूबियां...

Advertisement

Kia Carens की कीमत
कंपनी ने Kia Carens को काफी कॉम्पिटीटिव प्राइस पर लॉन्च किया है. इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है. ये 16.99 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने ये कार पेट्रोल इंजन के दो मॉडल और डीजल इंजन के एक मॉडल में लॉन्च की है. इतना ही नहीं इसके 5 ट्रिम्स हैं.

Kia Carens की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये
Kia Carens की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये

Kia Carens के 5 ट्रिम्स
Kia Carens में 3 इंजन ऑप्शन हैं. एक स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन है. इसके 5 ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्जरी प्लस लॉन्च हुए हैं. इसमें प्रीमयम ट्रिम 8.99 लाख रुपये से 10.99 लाख रुपये तक, प्रेस्टीज ट्रिम 9.99 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक, प्रेस्टीज प्लस 13.49 लाख रुपये से 14.99 लाख रुपये, लक्जरी 14.99 लाख रुपये और लक्जरी प्लस 16.19 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये तक है.

Advertisement
Kia Carens के Trims की कीमत
Kia Carens के Trims की कीमत

कीमत में इन्हें देगी टक्कर
Kia Carens अपनी यूटिलिटी और प्राइस की वजह से सबसे बड़ी टक्कर Maruti Ertiga को देने वाली है. मारुति की कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा मार्केट में Carens की Hyundai Alcazar को भी चुनौती देगी, क्योंकि फीचर्स के मामले में ये Alcazar से काफी मिलती-जुलती है. Alcazar की कीमत 16.34 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं 7-सीटर सेगमेंट में ये Tata Safari और Mahindra XUV700 को भी तगड़ा कॉम्पिटीशन देने वाली है. इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 14.99 लाख रुपये और 12.95 लाख रुपये है.

Kia Carens में 6-सीटर ऑप्शन भी होगा
Kia Carens में 6-सीटर ऑप्शन भी होगा

Kia Carens के फीचर्स
कंपनी ने Kia Carens को कई लक्जरी फीचर से लैस बनाया है. अपने सेगमेंट की गाड़ियों में इसका व्हीलबेस सबसे लंबा है. ये 2780mm का है. कार की ग्राउंड क्लीयरेंस भी 195mm है. वहीं इस कार की लंबाई 4.5 मीटर की है.

फैमिली की जरूरतों को ध्यान में रखते इसके केबिन को काफी स्पेशियस बनाया है. वहीं तीसरी लाइन की सीटों तक आसान एक्सेस के लिए वन टच सीट ओपन फैसिलिटी दी है. वहीं दूसरी लाइन की सीट पर फोल्डेबल आर्मरेस्ट और कप होल्डर्स दिए गए हैं. कनेक्टेड कार के लगभग सभी फीचर्स इसमें हैं. वहीं मनोरंजन और मूड के लिए इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 64 कलर वाली एंबियंस लाइट और बोस के 8 स्पीकर दिए गए हैं.  इसके अलावा तीनों लाइन के लिए एसी वेंट्स, 5 यूएसबी टाइप सी चार्जर पॉइंट, वायरलैस मोबाइल चार्जर, सनरूफ और साइड डोर पर लोगो प्रोजेक्शन लाइट जैसे फीचर्स भी इसमें है. 

Advertisement
Kia Carens में होंगे कनेक्टेड फीचर्स
Kia Carens में होंगे कनेक्टेड फीचर्स

Kia Carens में सेफ्टी पर ध्यान
कंपनी का दावा है कि Kia Carens इंडिया की सबसे सेफ कार होगी. इसके स्टैंडर्ड वर्जन में भी मिलने वाले 6 एयरबैग इसे एक सुरक्षित कार बनाते हैं. इसके अलावा सभी पहियों के लिए डिस्क ब्रेक, मल्टी ड्राइव मोड भी इसमें है. वहीं स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इसमें वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन देने वाला स्मार्ट एयर प्यूरीफायर भी है.

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement