Kia Carens Variant Details Revealed: जल्द लॉन्च होने जा रही Kia Carens के ट्रिम्स, फीचर्स और कलर्स की डिटेल सामने आ गई है. Kia India की इस 7-सीटर कार में 3 तरह के इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. कंपनी इसकी बुकिंग मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से शुरू करेगी.
Kia Carens में मिलेंगे ये इंजन ऑप्शन
Kia Carens में 3 इंजन ऑप्शन होंगे. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन शामिल हैं. Kia Carens स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल वैरिएंट में मिलेगी. वहीं ये गाड़ी 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.
Kia Carens के होंगे 5 ट्रिम्स
किआ कारेन्स (Kia Carens) 5 ट्रिम्स में आएगी. ये ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्जरी प्लस होंगे. सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेंगे. वहीं इसमें 10 हाई-सेफ्टी पैकेज भी स्टैंडर्ड के रूप में मिलेंगे. जबकि 9 सेफ्टी पैकेज अलग से मिलेंगे. ये कार 7-सीटर के साथ-साथ 6-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इस कार में सेगमेंट का सबसे लंबा 2780 मिमी का व्हीलबेस है.
Kia Carens आएगी 8 कलर्स में
कंपनी Kia Carens को 8 कलर्स में लॉन्च करेगी. ये कलर्स Imperial Blue, Moss Brown, Sparkling Silver, Intense Red, Aurora Black Pearl, Gravity Grey, Glacier White Pearl और Clear White होंगे. इसके अलावा इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, बोस के 8-स्पीकर और वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर होंगे. वहीं इस कार में 66 से ज्यादा कनेक्टेड कार के फीचर भी होंगे.
ये भी पढ़ें: