scorecardresearch
 

KIA का कमाल! लग्ज़री फीचर्स के साथ पेश की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार EV2, जानिए क्या है ख़ास

Kia EV2 Concept को कंपनी 2026 तक ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी. इसे किआ के ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ डिज़ाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है. ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे छोटी एंट्री लेवल किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी.

Advertisement
X
Kia EV2 concept
Kia EV2 concept

Kia EV2 Concept: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपने नए एंट्री लेवल कॉन्सेप्ट Kia EV2 को दुनिया के साथ पेश किया है. ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली अब तक की सबसे छोटी एंट्री लेवल किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन इसमें एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं.

Advertisement

कैसी है Kia EV2: 

EV2 कॉन्सेप्ट को किआ के ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ डिज़ाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है. जिसमें कॉम्पैक्ट SUV के फ्रंट में शानदार पंजे जैसी डुअल हेडलाइट यूनिट और बम्पर पर मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है. साइड प्रोफाइल पर नज़र डाले तो EV2 कॉन्सेप्ट में फंकी स्क्वायर स्पोक के साथ अलॉय व्हील दिया गया है. इसके दरवाजों पर कोई डोर हैंडल देखने को नहीं मिलता है. पीछे की तरफ, EV2 कॉन्सेप्ट में लो-सेट टेल-लैंप हैं जो कुछ हद तक Syros की याद दिलाते हैं, साथ ही इसमें रूफ स्पॉइलर भी दिया गया है.

Kia EV2 Concept

इंटीरियर:

Kia EV2 के केबिन की बात करें तो अंदर की तरफ आगे के यात्रियों के लिए बेंच सीटिंग और सेकंड-रो (दूसरी पंक्ति) में फोल्डिंग बेंच-स्टाइल सीट दिए गए हैं. इन सीटों को बेहतर लेगरूम के लिए पीछे की ओर खिसकाया जा सकता है. किआ का दावा है कि EV2 कॉन्सेप्ट के इस कॉन्फ़िगरेशन में फ़्लैट फ़्लोर पर यात्रियों पर्याप्त जगह मिलती है.

Advertisement

कार के डैशबोर्ड बरगंडी कलर से फ़िनिश किया गया है और इसमें कम्बाइंड इंस्ट्रूमेंट और इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि डैशबोर्ड और विंडो में यूनिक एलईडी एनिमेशन देखने को मिलता है. दरवाजों में ट्राएंगुलर रिमूवेबल स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और V2L (वाहन-टू-लोड) जैसे फीचर्स शामिल हैं. आमतौर पर ये फीचर्स प्रीमियम और लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों में ही देखने को मिलते हैं.

Kia EV2 Concept

बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस:

किआ ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी तकनीकी जानकारियों के बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं. लेकिन इसमें 58.3kWh या 81.4kWh बैटरी पैक का विकल्प दिए जाने की उम्मीद है, जिसे 201hp सिंगल फ्रंट-माउंटेड मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है. बता दें कि यही बैटरी पैक EV3 और EV4 में भी इस्तेमाल किया गया है. EV3 में छोटा बैटरी पैक 434km तक की रेंज देता है, जबकि बड़ा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 603 किमी की रेंज देता है

कब होगी लॉन्च:

ग्लोबली इस इलेक्ट्रिक कार को 2026 में पेश किए जाने की योजना है. कंपनी इसे यूरोपीय बाजार में उतारेगी उसके बाद अन्य मार्केट में पेश किया जा सकता है. जहां तक भारत में लॉन्च किए जाने की बात है तो इस बारें में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन जिस तरह किआ भारत में अपने EV पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगा हुआ है उस हिसाब से Kia EV2 इंडियन मार्केट के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है.
 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement