scorecardresearch
 

Top Cars in India: Kia की सेल ने 2021 में मारी छलांग, 2022 में इस नई गाड़ी पर होगा दांव

TOP five car of India: दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia को इंडियन मार्केट में आए करीब 2.5 साल ही हुए हैं. इतने कम वक्त में कंपनी की इंडियन इकाई Kia India ने भारतीय ऑटो बाजार में टॉप-5 में भी जगह बना ली है.

Advertisement
X
Kia का 2022 में इस नई गाड़ी पर होगा दांव
Kia का 2022 में इस नई गाड़ी पर होगा दांव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Seltos कंपनी का टॉप-सेलिंग मॉडल
  • देश की टॉप-5 कार कंपनियों में से एक
  • अब तक 1 लाख से ज्यादा Sonet की बिक्री

Kia India ने 2021 में जबरदस्त सेल की है. इंडियन मार्केट में कदम रखने के महज 2.5 वर्ष के अंदर किआ इंडिया देश की टॉप-5 कार कंपनियों में शुमार हो गई है. किआ के पास पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में घरेलू मार्केट की 6% हिस्सेदारी है, जबकि Make In India को बढ़ावा देते हुए कंपनी का एक्सपोर्ट भी 2021 में काफी बढ़ा है.

Advertisement

2021 में बेची 2.27 लाख कार
Kia India ने कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) में कुल 2.27 लाख कारों की बिक्री की है. इसमें इंडियन मार्केट में बेची गई 1.81 लाख कारें शामिल हैं. कंपनी की घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 29% की वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट भी बढ़ा है. 2021 में कंपनी ने इंडिया से 46,261 कारों का एक्सपोर्ट किया है.

Seltos की बादशाहत बरकरार
Kia India ने अगस्त 2019 में Seltos की लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी Carnival और Sonet लेकर आई. सेल्टोस अभी भी कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल है और दिसंबर 2021 में इसकी 4,012 यूनिट बिकी हैं. जबकि सोनेट की 3,578 और कार्निवल की 207 यूनिट की बिक्री हुई है. Seltos की लॉन्चिंग से अब तक 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल हो चुकी हैं, जबकि Sonet की सेल भी 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर चुकी है.

Advertisement

2022 में लगेगा Carens पर दांव
Kia India इस साल की पहली तिमाही में अपनी 7-सीटर कार Kia Carens लॉन्च करने जा रही है. 3-Row वाली ये कार मार्केट में Maruti Ertiga के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी.  ये इंडियन मार्केट में कंपनी की चौथी कार होगी. अपने सेगमेंट की गाड़ियों में इसका व्हीलबेस सबसे लंबा है. ये 2780mm का है. कार की ग्राउंड क्लीयरेंस भी 195mm है. वहीं इस कार की लंबाई 4.5 मीटर की है. Kia Carens में कनेक्टेड कार के लगभग सभी फीचर्स दिए हैं. वहीं मनोरंजन और मूड के लिए इसमें 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 64 कलर वाली एंबियंस लाइट और बोस के 8 स्पीकर दिए गए हैं. कंपनी इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement