scorecardresearch
 

Kia Sorento: आ रही है ये 7-सीटर फैमिली एसयूवी! एडवांस फीचर्स और हाइब्रिड इंजन से है लैस

Kia Sorento ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ हाइब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इस एसयूवी के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को आगामी ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ही कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
X
Kia Sorento
Kia Sorento

Kia India अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करने में लगी है, कंपनी जल्द ही बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग एसयूवी Kia Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करेगी. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी आगामी ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी Kia Sorento को भी पेश कर कर सकती है. तीन पंक्तियों वाली इस एसयूवी का फोर्थ जेनरेशन मॉडल मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर कंपनी संभवत: भारतीय ग्राहकों के बीच इसकी संभावनाओं का मुल्यांकन करना चाहती है.

Advertisement

हालांकि किआ इंडिया ने अभी इस एसयूवी के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. इसे फिलहाल केवल ग्राहकों के बीच प्रदर्शित मात्र किया जाएगा. ऐसा नहीं है कि ये SUV भारतीय ग्राहकों के बीच पहली बार उतारी जाएगी, इससे पूर्व 2018 ऑटो एक्सपो में भी इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल को दिखाया जा चुका है.

पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ ही ये एसयूवी ग्लोबल मार्केट में हाइब्रिड वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जो कि इसे इंडियन मार्केट में मौजूद Kia Seltos से भी बेहतर बनाते हैं. 

Kia Sorento
Kia Sorento

Kia Sorento को कंपनी ने मुख्यधारा की एसयूवी का लुक दिया है, लेकिन इसका नया जेनरेशन मॉडल और भी ज्यादा बोल्ड और मसक्यूलर है. इसके फ्रंट में कंपनी ने अपना सिग्नेचर स्टाइल 'नोज' ग्रिल दिया है, जो कि थ्री-पॉड LED हेडलैंप, टाइगर हाईलाइन एलईडी डे-टाइम-रनिंग लाइट्स से घिरा हुआ है. इसका फ्रंट बंपर स्मूथली डिज़ाइन किया गया है जो कि बड़े एयर इंटेक के साथ आता है. इसमें वर्टिकल LED टेल-लैंप और स्कल्पटेड टेलगेट दिया गया है. 

Advertisement

कैसा है इंटीरियर: 

इस एसयूवी के केबिन को एडवांस फीचर्स से सजाया गया है. इसमें 10.25 इंच का सेंट्रल इंफोटेंमेंट सिस्टम, वर्टिकल एयर कंडिशन (AC) वेंट्स, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इस कार में कंपनी का पारंपरिक UVO कनेक्टेड तकनीक के साथ 64 एम्बीएंट लाइटिंग, पैनोरेमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, Bose के 12 स्पीकर सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2, ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं.  

Kia Sorento
Kia Sorento

मिलते हैं पावरफुल इंजन विकल्प: 

ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Sorento एसयूवी में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 44.2kW की क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर और 1.49kW के लिथियम बैटरी पैक के साथ आता है. इसका इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 230hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. इसके अलावा ये एसयूवी 2.5 लीटर नॉन हाइब्रिड वेरिएंट में भी आती है, जिसका इंजन 191hp की पावर और 246Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन विकल्प के साथ भी आती है, जिसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 202hp की पावर जेनरेट करता है. ये इंजन ऑप्शन ग्लोबल मार्केट के लिए है.

 

Advertisement
Advertisement