scorecardresearch
 

Kia Syros Price Announced: बजट के बीच किआ ने लॉन्च की नई SYROS, कमाल के फीचर्स और कीमत है इतनी

Kia Syros Launched: नई Kia Syros की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे मॉडलों से है. कंपनी ने इस एसयूवी में 80 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया है.

Advertisement
X
Kia Syros Price Announced
Kia Syros Price Announced

Kia Syros Price & Features: आज देश की निगाहें मोदी सरकार की तीसरी पारी के पहले संपूर्ण बजट पर टिकी हुई हैं. इसी बीच साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. ये B-सेग्मेंट की SUV है जो सेल्टॉस और सॉनेट के बीच पोजिशन करती है. नई किआ सिरोस को कंपनी ने पिछले साल 19 दिसंबर को दुनिया के सामने पेश किया था अब इसकी कीमतों का ऐलान आज बजट वाले दिन कर दिया गया है. नई Kia Syros की शुरुआती कीमत 8,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे मॉडलों से है. 

Advertisement

लुक और डिजाइन:

Kia Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स मिलते हैं. बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है. कुल मिलाकर इस एसयूवी का फ्रंट काफी प्रभावी मालूम पड़ता है.

Kia Syros

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें लंबी रूफ रेल, फ्लश डोर हैंडल, चंकी बी-पिलर और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ 17-इंच तक के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं. पहियों के उपर रेक्टेंगुलर शेप की बॉडी क्लैडिंग दी गई है. वहीं पीछे की तरफ एक बड़ा क्वार्टर ग्लास दिया गया है. देखने में ये एसयूवी आपको मारुति वैगनआर की भी याद दिला सकती है.

दूसरों के मुकाबले Kia Syros की साइज:

Advertisement
साइज Syros Brezza    Punch Exter Nexon
लंबाई 3,995 3,995 3827 3815   3995
चौड़ाई  1,800 1790 1742   1710  1804
उंचाई  1,665 1685 1615 1631  1620
व्हीलबेस  2,550  2500  2445  2450  2498

नोट: यहां पर सभी कारों की साइज मिमी में है. 

जहां तक साइज की बात है तो Syros लंबाई में टाटा पंच और एक्स्टर से ज्यादा बड़ी है. वहीं चौड़ाई में ये ब्रेजा को भी पीछे छोड़ती नज़र आ रही है. हालांकि उंचाई में मारुति ब्रेजा सबसे आगे है. इसके अलावा Syros का व्हीलबेस सबसे ज्यादा है, जो इसे बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करने में मदद करेगा.

पावर और परफॉर्मेंस:

फ Kia Syros को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है.

Kia Syros


कैसा है इंटीरियर:

Kia Syros का केबिन कंपनी के दूसरे कारों जैसा ही शानदार है. इसमें 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप (एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए) मिलता है. जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा केबिन को डार्क कलर थीम से सजाया जा सकता है.

Kia Syros के सभी वेरिएंट्स और कीमत:

Advertisement
वेरिएंट  पेट्रोल मैनुलअ पेट्रोल ऑटोमेटिक डीजल मैनुअल डीजल ऑटोमेटिक
HTK 9 लाख            - 11 लाख             -
HTK(O) 10 लाख            -         -             -
HTK+ 11.50 लाख    12.80 लाख  12.50 लाख             -
HTX   13.30 लाख 14.60 लाख 14.30 लाख             -
HTX+   - 16 लाख    -      17 लाख
HTX+ (ADAS) -    16.80 लाख  -     17.80 लाख


नोट: दिए गए चिन्ह (-) का अर्थ है कि वो वेरिएंट इस एसयूवी में नहीं आता है.

मिलते हैं ये फीचर्स:

इस एसयूवी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेगा, जो सेल्टोस में देखा गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)  के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधा मिलेगी.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement