scorecardresearch
 

फिर से चल पड़ी लूना! लॉन्च हो गई इलेक्ट्रिक Kinetic E-Luna, 10 पैसे प्रति किमी का खर्च और कीमत बस इतनी

Kinetic E-Luna Launch: काइनेटिक ग्रीन मशहूर मोपेड लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के तौर पर लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि, इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है. वहीं इसकी ओनरशिप कॉस्ट 2,500 रुपये से भी कम है, जिसमें वाहन की EMI और चार्जिंग के लिए खर्च होने वाली बिजली की कॉस्ट शामिल है.

Advertisement
X
Kinetic E-Luna Electric Moped Launched
Kinetic E-Luna Electric Moped Launched

Kinetic E-Luna Electric Moped Launch: काइनेटिक ग्रीन ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर मोपेड लूना को नए इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के तौर पर लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से इलेक्ट्रिक लूना के लॉन्च को लेकर चर्चा हो रही थी. बीते 26 जनवरी को कंपनी ने Kinetic E-Luna की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की थी, जिसे कंपनी की वेबसाइट से महज 500 रुपये में बुक किया जा सकता है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी देश की इकलौती इलेक्ट्रिक मोपेड की शुरुआती कीमत महज 69,990 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Advertisement

Kinetic E-Luna को पेश किए जाने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें और उन्होनें इस इलेक्ट्रिक मोपेड को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि, "जब लूना को पहली बार भारत में लॉन्च किया गया था, उस वक्त इसकी रनिंग कॉस्ट तकरीबन 30-35 पैसे थी. लेकिन इस इलेक्ट्रिक लूना की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है, यानी कि ये मोपेड महज 10 रुपये के खर्च में 100 किमी का सफर करेगी."

अस्सी-नब्बे के दशक में काइनेटिक लूना एक बेहद ही किफायती टू-व्हीलर के तौर पर मशहूर रही है. इसे काइनेटिक इंजीनियरिंग ने पहली बार साल 1972 में पेश किया था. महज 50 सीसी की इंजन क्षमता वाली ये देश की पहली मोपेड थी. आगे चलकर टीएफआर, डबल प्लस, विंग्स, मैग्नम और सुपर के नाम से कई अलग-अलग वेरिंएट्स में इसे पेश किया गया. इसके बाद से 2000 के दशक की शुरुआत में उत्पादन के अंत तक काइनेटिक ने इसे कई बार अपडेट किया था. लेकिन एक बार फिर से लूना चलने को तैयार है और इस बार इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

कैसी है Kinetic E-Luna: 

नई E-Luna के साथ कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिज़ाइन को पूरी तरह से बरकरार रखा है, इसमें राउंड शेप में हाइलोजन हेडलाइट से सजे इस इलेक्ट्रिक मोपेड में स्कवॉयर निकिल और हाइलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोपेड के 16-इंच वायर-स्पोक व्हील में ट्यूब-स्टाइल टायर लगे हैं. ई-लूना अपने 1,335 मिमी व्हीलबेस और 760 मिमी सीट ऊंचाई के कारण तकरीबन हर किसी के लिए सुलभ होगी. मोपेड का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है. 

इसमें एक रिमूवेबल पिलन सीट भी दिया गया है, जिसे हटाया जा सकता है और इसका इस्तेमाल सामान ढोने के लिए भी किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, इलेक्ट्रिक लूना का प्रयोग एक निजी वाहन के साथ-साथ व्यवसायिक वाहन के तौर पर भी किया जा सकता है. रंग विकल्पों की बात करें तो, काइनेटिक का ई-लूना पांच रंगों में उपलब्ध है - मलबेरी रेड, ओसियन ब्लू, पर्ल येलो, स्पार्कलिंग ग्रीन और नाइट स्टार ब्लैक.

बैटरी पैक: 

Kinetic E-Luna मोपेड में कंपनी ने 2.95bhp की क्षमता का हब मोटर दिया है, जो 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी अधिकतम गति 50 किमी/घंटा से अधिक है. इसके अतिरिक्त, मोटर के साथ 2kWh बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. पोर्टेबल चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है. 

Advertisement

कंपनी इलेक्ट्रिक लूना को बाद में दो अन्य वेरिएंट्स में भी पेश करेगी. जिसमें 3.0kWh और 1.7kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है. संभव है कि ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज दे. 

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Kinetic E-Luna में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है. जो यूजर्स को वाहन के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

इलेक्ट्रिक लूना के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंश और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है. Kinetic E-Luna में बतौर स्टैंडर्ड कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड पर 5 साल की वारंटी दे रही है. 

Advertisement
Advertisement