Kumal Kamra on Ola Electric: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं. मुंबई में अपने शो के दौरान कुणाल कामरा ने कुछ ऐसी तीखी टिपण्णियां की जिससे महाराष्ट सरकार खासी नाराज है. दूसरी ओर कामरा ने एक बार फिर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Ola Electric को अपने शो में घसीटा है. इस बार कामरा ने फिर से भाविष अग्रवाल का नाम न लेते हुए ओला इलेक्ट्रिक पर कई कमेंट किए हैं और कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की खिल्ली उड़ाई है.
इस शो के दौरान कुणाल कामरा कहते हैं कि "भारतीय व्यवसायी अपनी गलती स्वीकार भी नहीं करते. उदाहरण के लिए, ओला वाले को ही ले लीजिए... मैंने ऐसा क्या कहा जिससे वह इतना गुस्सा हो गया? यह बहुत ही सिंपल है- आप दोपहिया वाहन बनाते हैं, और उसके दोनों पहिए नहीं चल रहे हैं. और फिर भी, वह मुझसे कहता है, हमारे साथ काम करो, चलो मिलकर इंडिया बनाते हैं. मैंने कहा तुमसे एक ढंग की बाइक बन नहीं रही है... चला है इंडिया बनाने."
इसके अलावा कामरा ने नई बाइक लॉन्च के बारे में कहा कि, "अभी उन्होंने बाइक्स के नए कलर लॉन्च किए हैं. वो सोचते हैं कि शायद नए कलर के कारण बाइक चल जाए." इसके अलावा कामरा ने ओला के तकनीकी समस्याओं के बारे कहा कि, "जब से ओला की कॉन्ट्रोवर्सी हुई उसके बाद से हजारों लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर टैग करके अपने बाइक का चेसिस नंबर, सर्विस बुक का फोटो कॉपी इत्यादि शेयर किया. कोई मुझे डायरेक्ट मैसेज (DM) कर रहा है कि, भैया.. मेरा देख लो."
कामरा ओला के सर्विस पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि, "जो एजेंसीज बनी हैं कंज्यूमर प्रोटेक्शन के लिए... जब वो कुछ नहीं कर पा रही हैं. वो जाती है ओला के मालिक के पास.. तो वो (भाविष अग्रवाल) मोदी जी के साथ की अपनी फोटो दिखा देता है और एजेंसिया रिवर्स होकर वापस चली जाती हैं. मैं क्या कर सकता हूं." कामरा ने कहा कि "अग्रवाल को मुझे पैसे देने की बजाय ग्राहकों को रिफंड देने को प्राथमिकता देनी चाहिए."
पहले हो चुकी है तीखी बहस..
बता दें कि, बीते साल अक्टूबर 2024 में कुणाल कामरा और Ola CEO भाविष अग्रवाल के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के बाद कस्टमर सर्विस को लेकर तीखी बहस शुरू हुई थी. उस वक्त कुणाल कामरा ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बड़ी संख्या में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सर्विस सेंटर पर खड़े दिखाई दे रहे थे और इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कंपनी की कस्टमर सर्विस पर चिंता जाहिर की थी.
दूसरी ओर कॉमेडियन की इस पोस्ट पर ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने तत्काल प्रतिक्रया देते हुए पोस्ट किया था. और कस्टमर सर्विस से जुड़ी बातों को सिरे से खारिज किया था. Ola CEO ने कॉमेडियन की पोस्ट के जवाब में हा कि, "इस तरह की पोस्ट के लिए उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं. उन्होंने कह कि, "अगर आप इतनी परवाह करते हैं तो आइए हमारी मदद करें! मैं आपके इस पेड ट्वीट या आपके असफल कॉमेडी करियर से होने वाली कमाई से भी ज्यादा पैसे दूंगा."