2-व्हीलर मार्केट में कभी जाना-माना नाम रही LML जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के साथ वापसी करने जा रही है. अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर साफ कर दिया है कि वह 29 सितंबर को अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट की झलक दुनिया को दिखाएगी. गौर करने वाली बात ये है कि कंपनी एक ई-बाइक के साथ-साथ एक नई कैटेगरी के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है.
हो गया खुलासा, आएगी पहले ई-बाइक
LML के एक ई-बाइक के साथ मार्केट में उतरने की खबरें पहले से थीं, अब कंपनी के प्रमुख योगेश भाटिया ने आजतक डॉट इन को बताया है कि LML 29 सितंबर को अपने पहले प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी. ये एक ई-बाइक ही होगी, लेकिन ये भारत में मिलने वाली ई-बाइक से अलग होगी. ये ई-बाइक यूरोपीय स्टैंडर्ड की होगी और एक इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक की तरह होगी.
आमतौर पर मार्केट में मौजूद ई-बाइक लिमिटेड स्पीड के साथ आती हैं. इनकी टॉप-स्पीड रेंज 25 से 45 किमी प्रति घंटा के बीच होती है, लेकिन इलेक्ट्रिक हापरबाइक में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरह ज्यादा स्पीड और रेंज मिलती है.
बाद में आएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
पिछले साल ही LML का अधिग्रहण करने वाले योगेश भाटिया ने बताया कि पहले ई-बाइक लाने के बाद कंपनी अन्य इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स लेकर आएगी. ई-बाइक के साथ कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लाएगी, जो एक कम्यूट व्हीकल होगा. कंपनी का फोकस इंडियन मार्केट के लिए प्रोडक्ट तैयार करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट करने पर भी रहेगा.
कितनी होगी LML EV की कीमत
LML 29 सितंबर को अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल से पर्दा उठाने जा रही है और अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि योगेश भाटिया ने इस बात के संकेत दिए कि LML EV ना तो बहुत ज्यादा महंगी होगी और ना बहुत ज्यादा सस्ती. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रहने वाली है. वहीं कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जिंग टाइम को कम करने पर है.
अप्रैल में LML Electric ने जर्मनी की eROCKIT AG के साथ एक समझौता (LoI) किया था. दोनों कंपनियां ने एक ज्वॉइंट वेंचर में 'इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक' बनाने पर रजामंदी की थी. ये हाइपरबाइक असल में साइकिल और मोटरसाइकिल का अनोखा मिक्स होगी. ये पैडल से पॉवर लेने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसमें बिना किसी मेहनत के साइकिल की तरह पैडल चला सकते हैं. वहीं इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तरह तेज रफ्तार भी हासिल कर सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसकी रफ्तार 90 किमी प्रति घंटा तक होगी.