
कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश के खरगोन में, जहां पेट्रोल के महंगे रेट से तंग आकर बाइक पर ऐसा जुगाड़ किया जा रहा है कि वो अब घरेलू गैस से दौड़ रही है.
इस फायदा ये हो रहा है कि एक किलो घरेलू गैस पर बाइक 90 किलोमीटर तक चल रही है. तीन किलो की गैस किट बाइक की डिक्की में फिट कराकर एक दिन में 250 किलोमीटर से अधिक सफर तय करने की यह तकनीक युवाओं को बहुत भा रही है.
कई युवा तेजी से अपनी बाइक में डिक्की लगवाकर उसमें 3 किलो का गैस सिलेंडर भरवा कर महंगे पेट्रोल से राहत पा रहे हैं. इस जुगाड़ से गैस किट में ज्यादा पैसा भी नहीं लगता, मात्र 3 से 4 हजार में गैस किट लग जाती है और फिर एक बार 3 किलो रिफलिंग कराने के बाद 250 किलोमीटर तक बाइक दौड़ा सकते हैं.
खरगोन जिला मुख्यालय के बिस्टान रोड स्थित मैकेनिक अजहर खान की छोटी सी गुमटी में गैस किट लगवाने वालों की भारी भीड़ लग रही है.
गैस खत्म हो जाए तो पेट्रोल से गाड़ी चला सकते हैं
मैकेनिक आजम खान का कहना है पेट्रोल एक लीटर 108 रुपये में आता है. गैस किट से 70 रुपये की गैस में 80 से 90 किलोमीटर बाइक चल जाती है और पेट्रोल एक लीटर डलवाते हैं तो 50 किलोमीटर चलती है. इस पर खर्चा साढ़े तीन हजार से 4 हजार रुपये का आता है. तीन किलो, ढाई किलो और साढ़े 3 किलो की भी टंकी आती है. गाड़ी चलेगी तो गैस चालू हो जाएगी और बंद होगी तो ऑटोमेटिक गैस बंद हो जाएगी.
इसमें पेट्रोल और गैस कनेक्शन दोनों है. गैस खत्म हो जाए तो पेट्रोल से गाड़ी चला सकते हैं, इससे नुकसान कुछ नहीं. गैस किट कंपनी से आया है और हमने यहां उसे लगा दिया है.
ऑटोमोबाइल संचालक निजामुद्दीन शेख का कहना है कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं इसलिए पब्लिक का ध्यान गैस किट की ओर जा रहा है. 70 रुपये की गैस में 80 से 90 किमी चल जाती है. खर्चा ढाई से 3 हजार रुपये आ रहा है और लोग गैस से गाड़ी चलाना पसंद कर रहे हैं. खरगोन में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है. मेरे भतीजे ने भी ये गैस किट डलवाई थी. उसने बताया एवरेज भी अच्छा मिल रहा है और खर्चा भी बहुत कम हो गया है.