आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के नेतृत्व वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) के लिए सितंबर 2022 बेहद शानदार साबित हुआ. कंपनी ने बीते महीने रिकॉर्डतोड़ बिक्री (Sale) करते हुए 64,486 वाहन बेचे. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में दावा किया गया कि यह अब तक किसी भी एक महीने में बेचे गए वाहनों की बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
तिमाही आधार पर भी सर्वाधिक बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra) ने इसके साथ ही एक तिमाही में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री दर्ज की है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में महिंद्रा के 1,79,683 वाहन बेचे गए. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 77 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने एसयूवी (SUV) की बिक्री के मामले में नंबर एक होने का दावा किया है.
दरअसल, कंपनी ने सितंबर 2022 में एसयूवी कैटेगरी में भी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है. इस दौरान कंपनी की एसयूवी की बिक्री बीते साल के मुकाबले लगभग दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 34,262 यूनिट्स पर पहुंच गई. एसयूवी की सेल में सितंबर 2021 के मुकाबले 166 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
कंपनी ने इतने ई-थ्री व्हीलर बेचे
दिग्गज भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी ने सितंबर 2022 में पैसेंजर व्हीकल (Passenger vehicle) सेगमेंट में 34,508 यूनिट्स सेल कीं. जबकि इससे एक साल पहले सितंबर 2021 में कंपनी ने 13,134 यूनिट्स सेल की थीं. इस तरह से कंपनी ने इस सेगमंट में 163 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है.
इसके अलावा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Electric 3-Wheeler) कैटेगरी में भी महिंद्रा ने अब तक की सर्वाधिक बिक्री रिकॉर्ड की है. सितंबर में 4,071 यूनिट्स इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचे गए, जो पिछले साल सितंबर महीने की तुलना में 170 फीसदी ज्यादा हैं.
SUV की मजबूत मांग का असर
महिंद्रा एंड महिंद्रा के Automotive Division के अध्यक्ष विजय नाकरा (Vijay Nakra) ने कहा कि सितंबर 2022 कुल बिक्री के साथ-साथ एसयूवी सेल (SUV Sale) के लिहाज से रिकॉर्ड महीना साबित हुआ है. हमारे नए प्रोडक्ट की मांग में जोरदार इजाफे का नतीजा है कि पिछले महीने एमएंडएम ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. नाकरा के मुताबिक, इस अवधि में स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N), एक्सयूवी700 (XUV-700), थार (Thar), बोलेरो नियो (Bolero Neo) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Clasic) को बाजार में शानदार रिस्पांस मिला है.
ट्रैक्टर की बिक्री में आया उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर महीने में ना केवल कारों के मामले में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है, बल्कि अन्य सेगमेंट में भी इसके उत्पादों को ग्राहकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है. बयान के मुताबिक, लाइट कॉमर्शियल व्हीकल (2T) की सेल में 192 फीसदी, जबकि (3T) में 126 फीसदी की बढ़ी मिली है. इसके अलाना महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री का आंकड़ा देखें तो सितंबर 2022 महीने में कंपनी ने 47,100 यूनिट्स सेल की, जो सितंबर 2021 में 39,053 यूनिट्स थी. इस कैटेगरी में कंपनी के सेल डाटा में 21 फीसदी का उछाल आया है.