महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) की कीमतों का खुलासा हो गया है. कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों का ऐलान कर दिया है. इस महीने महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया था. कंपनी इसे दो वैरिएंट के साथ पेश करेगी. इनमें बेस Classic S और Classic S 11 शामिल होंगे. स्कॉर्पियो महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है. हाल ही में कंपनी ने नई स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) को भी मार्केट में उतारा है.
कितनी होगी कीमत
महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. कीमत की बात करें, तो क्लासिक एस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये होगी. वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक एस11 की कीमत 15.49 लाख (एक्स-शोरूम) होगी. नई स्कॉर्पियो क्लासिक कई सारे बदलाव के साथ आएगी. कंपनी ने इसमें कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक रेड रेज, नेपोली ब्लैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे कलर में आएगी.
डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट के साथ फ्रंट में नया ग्रिल दिख रहा है. एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड बनाया गया है. नया ग्रिल और डीआरएल स्कॉर्पियो को और दमदार बना रहे हैं. SUV में पीछे की तरफ स्कॉर्पियो टॉवर एलईडी टेल लैंप मिलते हैं. एसयूवी नए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.
मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंटीरियर में कई अपडेट देखने को मिलेंगे, इसमें एंड्रॉइड सपोर्ट और स्क्रीन मिररिंग के साथ नया 9.0-इंच टचस्क्रीन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. डैशबोर्ड और सेंटर-कंसोल वुडन-स्टाइल डिजाइन में मिलता है. स्टीयरिंग व्हील लेदर फिनिश के साथ आ रहा है. नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगी.
तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक तीन सीटिंग कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी. दो 7-सीटर और एक 9-सीटर. एक 7-सीटर ऑप्शन में दूसरी रो में दो कैप्टन सीट और तीसरी पंक्ति में बेंच सीट देखने को मिलेगा. वहीं, दूसरी में दूसरे रो में बेंच और तीसरे रो में दो जंप सीटें मिलेंगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नए 2.2-लीटर टर्बो-डीजल एमहॉक इंजन द्वारा ऑपरेटेड है. ये 132 एचपी और 300 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध
स्कॉर्पियो क्लासिक ग्राहकों के लिए महिंद्रा डीलरशिप पर 12 अगस्त 2022 से एक्सप्लोर और टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है. स्कॉर्पियो क्लासिक को स्कॉर्पिय एन के साथ में ही बेचा जाएगा. ऑल-न्यू स्कॉर्पियो-एन को इस साल जून में लॉन्च किया गया था.