महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने अपने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर ऑटोरिक्शा Treo को महाराष्ट्र में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये ऑटो रिक्शा सिंगल चार्ज में 130 किमी तक जा सकता है.
बिक चुकी हैं 13,000 यूनिट
Mahindra Electric के इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर Treo की लॉन्च के बाद से अब तक 13,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. कंपनी का दावा है कि इस ऑटो रिक्शा की मेंटिनेंस कॉस्ट करीब 50 पैसे प्रति किमी आती है. वहीं 5 साल में ये ऑटो रिक्शा मालिक के 2 लाख रुपये की बचत करता है.
Treo में वाटरप्रूफ बैटरी पैक
Mahindra Treo में वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ बैटरी पैक है. इसकी 8kW की बैटरी IP65 रेटेड है. ये 42 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. Treo को 16A सॉकेट का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है. अभी ये ऑटो फिक्स बैटरी के साथ आता है, लेकिन कंपनी इसके स्वैप करने वाले बैटरी वर्जन पर काम कर रही है.
Mahindra Treo की कीमत
महाराष्ट्र में राज्य सरकार और फेम-2 की सब्सिडी के बाद Mahindra Treo की कीमत 2.09 लाख रुपये होगी. इसे 41,500 रुपये का डाउनपेमेंट करके बुक किया जा सकता है. वहीं ग्राहक इस पर 7500 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं.
जल्द आएगी क्वाड्रिसाइकिल
Mahindra Electric Mobility की सीईओ सुमन मिश्रा का कहना है कि कंपनी जल्द ही 3-व्हीलर कैटेगरी में कम से कम 4 नए मॉडल लॉन्च करेगी. ये अलग-अलग रेंज और पेलोड कैपेसिटी के होंगे जो देश में लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे. बिजनेस लाइन की खबर के मुताबिक कंपनी अगले तीन साल में एक क्वाड्रिसाइकिल भी लॉन्च करने पर काम कर रही है. ये क्वाड्रिसाइकिल एक कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल होगी. Atom नाम के इस व्हीकल में 4 दरवाजे होंगे.
ये भी पढ़ें: