scorecardresearch
 

Mahindra Price Hike April: महिंद्रा की गाड़ियां हुई महंगी, इतने बढ़ गए XUV700, Thar, Bolero के दाम

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें अब महंगी हो गई हैं. कारों की ये बढ़ी कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. जानें कितने बढ़े Mahindra Thar, XUV700 और Bolero के दाम.

Advertisement
X
महंगी हुई महिंद्रा की कारें
महंगी हुई महिंद्रा की कारें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • XUV700 देश की सबसे सुरक्षित गाड़ी
  • लागत बढ़ने की वजह से बढ़ाए दाम

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)ने तत्काल प्रभाव से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके बाद कंपनी के पॉपुलर कार मॉडल XUV700, Thar, Bolero, Scorpio और XUV300 के दाम काफी बढ़ गए हैं.

Advertisement

2.5% बढ़े कारों के दाम
कंपनी ने कारों की कीमत में 2.5% की बढ़ोतरी की है. इसके बाद कंपनी की कारों की कीमत 10,000 से 63,000 रुपये तक बढ़ गई है. हालांकि ये अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है. कारों की बढ़ी हुई कीमतें 14 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं. बीते साल महिंद्रा ने Mahindra XUV700 लॉन्च करके मार्केट में तहलका मचा दिया था.

महिंद्रा की इस हाई डिमांड कार के लिए लोगों को जहां एक तरफ लंबा वेट करना पड़ रहा है. वहीं इसके लॉन्च के बाद से अब तक तीन बार इनकी कीमतें बढ़ चुकी हैं. Mahindra XUV700 की कीमत अब 13.18 लाख रुपये से 24.58 लाख रुपये के बीच है.

लागत बढ़ने की वजह से बढ़े दाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा का कहना है कि स्टील, एल्युमीनियम, पैलेडियम जैसे कच्चे माल की लागत बीते दिनों बढ़ी है. इसकी वजह से कंपनी ने लागत के बोझ का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है.

Advertisement

XUV700 देश की सबसे सुरक्षित कार
हाल में जब GNCAP ने इंडिया की सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट जारी की, तो Mahindra XUV700 इसमें अव्वल रही. Global NCAP की सेफ्टी रेटिंग लिस्ट में टाटा की तीन और महिंद्रा की दो कारों को 5-Star Safety Rating मिली है. लिस्ट में XUV700 के बाद  Tata Punch दूसरे स्थान पर,  Mahindra XUV300 तीसरे,  Tata Altroz चौथे और Tata Nexon पांचवे स्थान पर रही है.

ये भी पढ़ें:  

 

Advertisement
Advertisement