scorecardresearch
 

महिंद्रा की दो SUVs पर छूट, स्कॉर्पियो पर मिल रहा महा-डिस्काउंट

महिंद्रा 'मॉनसून कार्निवल'(Mahindra Monsoon Carnival) ऑफर लेकर आई है. इसके तहत 8 जुलाई से 18 जुलाई 2022 के बीच महिंद्रा XUV300 और महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमतों पर बड़ी छूट मिल रही है.

Advertisement
X
महिंद्रा की गाड़ियों पर बिग ऑफर
महिंद्रा की गाड़ियों पर बिग ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कॉर्पियो और XUV300 पर बिग डिस्काउंट
  • 18 जुलाई तक के लिए है ये ऑफर

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर तगड़ा ऑफर दे रही है. हाल ही में नई स्कॉर्पियो (New Scorpio) को मार्केट में उतारने वाली महिंद्रा पुरानी स्कॉर्पियों पर करीब 1 लाख 80 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं, महिंद्रा XUV300 पर भी बड़ा ऑफर कंपनी लेकर आई है. अगर आप इस मॉनसून सीजन में गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो महिंद्रा के इस जबरदस्त ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और बड़ी छूट के साथ गाड़ी अपने घर ला सकते हैं.

Advertisement

कीमतों पर बड़ी छूट

दरअसल, महिंद्रा 'मॉनसून कार्निवल' (Mahindra Monsoon Carnival) ऑफर लेकर आई है. इसके तहत 8 जुलाई से 18 जुलाई 2022 के बीच महिंद्रा XUV300 और महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमतों पर बड़ी छूट मिल रही है. कंपनी सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को एक्सक्लूसिव ऑफर दे रही है. कंपनी ने इस ऑफर को सीमित समय के लिए रखा है.

कितने रुपये का ऑफर

कंपनी के मुताबिक, महिंद्रा XUV300 की मौजूदा कीमतों पर 'मॉनसून कार्निवल' के ऑफर तहत 62,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो (Scorpio) की कीमतों पर कंपनी की ओर से 1,79, 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर कोई सरकारी कर्मचारी इन गाड़ियों को खरीदता है, तो उसे कंपनी की ओर से कुछ अन्य ऑफर भी दिए जा सकते हैं.

दो गाड़ियों पर ऑफर

Advertisement

कपंनी स्कॉर्पियों के पुराने वेरिएंट की कीमतों पर ये ऑफर लेकर आई है. नई स्कॉर्पियों को कंपनी ने पिछले महीने ही लॉन्च किया है. वहीं, महिंद्रा XUV300 एक कॉम्पैक्ट SUV है. इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.07 लाख रुपये (औसत एक्स-शोरूम) तक जाती है. इन दिनों मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड अधिक देखने को मिल रही है. महिंद्रा इसी सेगमेंट में इलेक्ट्रिव व्हीकल उतारने वाली है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने वाली है कंपनी

महिंद्रा जल्द ही अपनी पहली हाई रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतारने वाली है. खबर है कि महिंद्रा अगले दो महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV400 को मार्केट में लॉन्च कर सकती है. महिंद्रा ने XUV400 को पहली बार ऑटो एक्सपो में eXUV300 के रूप में पेश किया गया था.

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को महिंद्रा के इलेक्ट्रिक स्केलेबल और मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया जा रहा है. इस एसयूवी में नए डिजाइन के साथ कंपनी फॉग लैंप दे सकती है. महिंद्रा ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक SUV कंपनी की पहली लॉन्ग रेंज कार होगी. ये मल्टीपल बैट्री पैक ऑप्शन के साथ आएगी. 


 

Advertisement
Advertisement