scorecardresearch
 

कन्फर्म: आ रहा है Bolero और Scorpio का इलेक्ट्रिक अवतार, जानिए क्या होगा ख़ास

Mahindra Bolero और Scorpio दोनों ही कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक हैं. अब कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है कि, इन दोनों SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को जल्द ही पेश किया जाएगा. जानिए इन दोनो एसयूवी में क्या होगा ख़ास-

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Scorpio
सांकेतिक तस्वीर: Mahindra Scorpio

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में अपने एनुअल इवेंट (Futurescap) के दौरान कंपनी के इलेक्ट्रिफाइड भविष्य को दुनिया के सामने पेश किया. इस दौरान कंपनी ने Thar.e से लेकर स्कॉर्पियो बेस्ड ग्लोबल पिक-अप से पर्दा उठाया. इसी दौरान कंपनी ने यह भी कहा कि, निकट भविष्य में Bolero और Scorpio के नए Electric वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी है. महिंद्रा बोलेरो दशकों से घरेलू बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है और ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में इस SUV का कोई तोड़ नहीं है. 

Advertisement

हर महीने कंपनी इस एसयूवी के औसतन 8-9 हजार यूनिट्स की बिक्री करती है. हालांकि अभी कंपनी ने बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि, महिंद्रा देश में दो लोकप्रिय स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) का इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करेगी. 

Mahindra Inglo

कैसी होंगी ये इलेक्ट्रिक SUV: 

स्कॉर्पियो इलेक्ट्रिक और बोलेरो इलेक्ट्रिक दोनों ही गाड़ियां कंपनी के (INGLO) प्लेटफॉर्म बेस्ड होंगी. जो फॉक्सवैगन ग्रुप के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स (MEB) प्लेटफॉर्म के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करेंगी. इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलावा कंपनी की आने वाली कुछ और गाड़ियों को भी इसी प्लटेफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसमें Thar Electric भी शामिल है. 

कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में अपने 5 इलेक्ट्रिक वाहनों के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था, जिन्हें दिसंबर-24 से लेकर अक्टूबर-26 के बीच लॉन्च किए जाने की योजना है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वह 2027 तक अपने एसयूवी वॉल्यूम का 20% से 30% इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) से लाने का लक्ष्य बना रही है. महिंद्रा ने हाल ही में टेमासेक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत सिंगापुर स्थित वैश्विक निवेश फर्म रुपये का निवेश करेगी. बता दें कि, टेमासेक, सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाली एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. 

Advertisement

महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक के लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन कंपनी का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अगले साल मार्च 2024 में शुरू होने की उम्मीद है. इस लिहाज से उम्मीद की जा सकती है कि इसे अगले साल के अंत तक या फिर साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. अगले साल की शुरुआत में कंपनी Thar 5 Door को लॉन्च करने की योजना बना रही है. 

Advertisement
Advertisement