Mahindra Scorpio-N 2022 में महिंद्रा की सबसे बड़ी लॉन्च होने वाली है. कंपनी 27 जून को इसकी लॉन्चिंग करने जा रही है, लेकिन उससे पहले कंपनी ने इसका लेटेस्ट टीजर और फर्स्ट लुक रिवील किया है. साथ ही इसके टॉप-10 फीचर्स भी सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पुरानी Scorpio बनेगी Classic
Mahindra & Mahindra ने Mahindra Scorpio-N 2022 को नए बॉडी-ऑन-प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. ऐसे में लोगों को पुरानी स्कॉर्पियो का ऑप्शन भी मिलेगा. इसे नया नाम Scorpio Classic दिया जा सकता है.
मिलेगी 4x4 व्हील ड्राइव
महिंद्रा ने कंफर्म किया है कि Mahindra Scorpio-N 2022 में राइडर्स को 4x4 व्हील ड्राइव मिलेगी. इस तरह ये कार ऑफ-रोड ट्रैवेल करने वालों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगी. नई Mahindra Scorpio-N 2022 का कोडनेम Z101 है.
होंगी Dual LED Projector हेडलैंप
Mahindra Scorpio-N 2022 में डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगी. नए टीजर में भी ये कंफर्म हुआ है. इसकी वजह से कार को काफी स्पोर्टी लुक मिलता है.
XUV700 की तरह डायनामिक होंगे इंडिकेटर्स
Mahindra Scorpio-N 2022 में इंडिकेटर्स को डायनामिक बनाया गया है. ये स्लीक डिजाइन के होंगे और एलईडी के साथ आएंगे. ये कुछ-कुछ Mahindra XUV700 की तरह होंगे.
होगी बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन
Mahindra Scorpio-N 2022 में इंफोटेनमेंट स्क्रीन वर्टिकल होगी. इसका साइज भी काफी बड़ा होने वाला है. अब तक सामने आई जानकारी के हिसाब से ये कार के डैशबोर्ड के बीचोंबीच होगीँ
ड्राइवर डिस्प्ले होगा डिजिटल
कंपनी नई Mahindra Scorpio-N 2022 को किसी भी एंगल में Mahindra XUV700 से कमतर नहीं दिखाना चाहती है. इसलिए नई Big Daddy of SUVs में ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह डिजिटल होने की उम्मीद है.
स्टीयरिंग व्हील से होगी कार कंट्रोल
इस नई एसयूवी में मल्टीफंक्शन स्टीयरिेंग व्हील होगा. ये स्पोर्टी लुक में फ्लैट-बॉटम डिजाइन के साथ आ सकता है. इस पर कई कंट्रोल बटन होंगे जो मुख्य तौर पर Mahindra Scorpio-N 2022 के इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए काम आएंगे.
सनरूफ और रूफ रेल्स भी होंगी
Mahindra Scorpio-N 2022 के नए टीजर से साफ हो गया है कि इसमें सनरूफ होगी. पीछे की तरफ शार्क एंटीना होगा. साथ ही छत पर साइड रूफ-रेल्स भी होंगी.
मिल सकता है 360 डिग्री कैमरा
हालांकि कार में 360 डिग्री कैमरा को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन कुछ स्पाई तस्वीरों से सामने आया है कि कार को 360 डिग्री कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है नई SUV
कंपनी की ये कार 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन ऑप्शन के साथ आ सकती है. कार में डीजल इंजन का ऑप्शन होगा.
मिल सकते हैं अलग-अलग ड्राइविंग मोड
लीक हुई जानकारियों से पता चला है कि Mahindra Scorpio-N 2022 में एक से ज्यादा ड्राइविंग मोड के ऑप्शन मिल सकते हैं. इससे कार को नया मॉर्डन टच मिलेगा.
वहीं इस कार में Mahindra का New Logo, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सराउंड साउंड जैसे कई और फीचर्स होने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: