scorecardresearch
 

Mahindra के इन SUV's पर टूट पड़े लोग! अब भी लगभग 2.60 लाख गाड़ियों की डिलीवरी का इंतज़ार

Mahindra Scorpio-N के साथ कंपनी ने Scorpio Classic को भी पेश किया था. बाजार में इन दोनों एसयूवी को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के पास स्कॉर्पियो रेंज के तकरीबन 1,30,000 यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिंग हैं.

Advertisement
X
Mahindra Scorpio-N
Mahindra Scorpio-N

महिंद्रा की पहचान देश में एक लीडिंग स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता के तौर पर है, कंपनी इस सेग्मेंट में कई वाहनों की बिक्री करती है. बीते महीनों महिंद्रा ने बाजार में अपनी नई Scorpio-N से लेकर XUV700 जैसे कई नए मॉडलों को लॉन्च किया था. एडवांस फीचर्स और मसक्युलर लुक से सजी इन नई SUV गाड़ियों के बाजार में आने के बाद ग्राहकों ने इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी के एसयूवी कारों की बुकिंग का आलम ये है कि, तकरीबन 2.60 लाख से ज्यादा वाहनों का ऑर्डर कंपनी के पास पेंडिंग है, जिनकी डिलीवरी का इंतज़ार ग्राहक बेसब्री से कर रहे हैं. 

Advertisement

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, 1 नवंबर तक महिंद्रा ने कुल 2,60,000 वाहनों की बुकिंग दर्ज की थी. इसमें स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लॉसिक, एक्सयूवी 700, थार, और एक्सयूवी 300 शामिल हैं. हालांकि अलग-अलग मॉडलों के अनुसार बुकिंग का आंकड़ा भिन्न है। सबसे ज्यादा डिमांड महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज की है और रिपोर्ट के मुताबिक इसके 1,30,000 यूनिट्स, एक्सयूवी 700 के लिए 80,000 यूनिट्स, थार के लिए 20,000 यूनिट्स और थार के साथ-साथ बोलेरो के लिए क्रमश: 13,000 यूनिट्स की वेटिंग है। 
 
इसके अलावा, कंपनी ने Q2 FY23 के दौरान XUV700 के लिए 11,000 यूनिट्स, थार के लिए 4,900 यूनिट्स, एक्सयूवी 300 के लिए 6,400 यूनिट्स, बोलेरो और बोलेरा नियो के लिए 8,300 यूनिट्स की औसत मासिक बुकिंग दर्ज की है। बीते सितंबर महीने में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा 53,000 गाड़ियों की बुकिंग दर्ज की थी। 

Advertisement
Mahindra Scorpio-N
Mahindra Scorpio-N



कैसी है नई Mahindra Scorpio-N: 

स्कॉर्पियो कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। दशकों से ये एसयूवी शानदार प्रदर्शन कर रही है, इसी कंपनी ने इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। कुल चार वेरिएंट (जेड 2, जेड 4, जेड 6 और जेड 8) में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 

Scorpio-N को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है, एक वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का डीज़ल इंजन दिया गया है जो कि अलग-अलग पावर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है। ये इंजन 132PS और 175PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो कि 203PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं। 

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में कंपनी ने 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट और रियर कैमरे, एक वायरलेस फोन चार्जर, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं सेफ़्टी के तौर पर इस एसयूवी में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 6 एयरबैग, हिल-असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement