महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो बहुत जल्द लॉन्च (New Mahindra Scorpio Launch) होने वाली है. कंपनी एक के बाद एक इसके टीजर लॉन्च करती जा रही है. नया टीजर तो कंपनी ने ऐसा रिलीज किया है, जैसे कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आने वाली हो. लेकिन इस टीजर में गाड़ी की कई नई डिटेल सामने आई हैं.
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो, XUV700 के बाद दूसरी ऐसी गाड़ी होने जा रही है, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा का नया लोगो नजर आएगा. नए टीजर में कंपनी ने कार का नाम रिवील नहीं किया है, लेकिन इसके एक्सटीरियर की कई डिटेल सामने आई हैं.
टीजर से पता चलता है कि नई Mahindra Scorpio में प्रोजेक्टर हेडलैंप होगी. ये डुअल बीम के साथ आएगी. साथ ही इसमें फॉग लाइट के पास C-Shape में क्रोम फिनिश भी दी गई है. कार के बंपर का लुक भी चेंज हुआ है. जबकि लोअर बंपर पर काले रंग की मैट फिनिश दी गई है. ?
नई Mahindra Scorpio का टीजर बताता है कि ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी होगी. इसकी बॉडी लाइन कर्व लिए हुए और साथ में स्पोर्टी एलॉय व्हील होंगे. ये कुछ-कुछ XUV700 जैसे दिखते हैं.
नए टीजर में गाड़ी को लेकर कई तरह के इशारे किए गए हैं. इससे इसकी पॉवर और इंटीरियर की डिटेल के हिंट मिलते हैं. जैसे कार के बारे में बताया गया है कि ये डी-सेगमेंट की कार होगी जिससे पता चलता है कि इसमें पॉवरफुल डीजल इंजन हो सकता है. वहीं इसके इनर स्पेस को बढ़ा बनाया गया है, वहीं ये कई सारे फ्यूचरिस्टिक फीचर से लैस होगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. साथ में लिखा है कि ये क्लिप पिछले वाले से थोड़ी ज्यादा लंबी है. प्लॉट अब और रोचक हो गया है, लेकिन आप लोगों को शेरलॉक होम्स बनने की जरूरत नहीं है...
This clip’s a bit longer than the last. The plot thickens. But you don’t have to be Sherlock Holmes to figure out what’s on its way… pic.twitter.com/e82P0BdNfk
— anand mahindra (@anandmahindra) May 12, 2022
https://t.co/e82P0BdNfk
कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के टीजर में बॉलीवुड के मेगास्टार Amitabh Bachchan की आवाज का इस्तेमाल किया है. अमिताभ बच्चन के इस कार के विज्ञापन से जुड़ने का एक और सिग्निफिकेंस है कि कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए Big Daddy of SUVs टैगलाइन दी है, जबकि अमिताभ बच्चन को भी लोग BigB बुलाते है.
ये भी पढ़ें: