scorecardresearch
 

महिंद्रा स्कॉर्पियो के दीवानों को बड़ा झटका, इस SUV की कीमतों में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी

स्कॉर्पियो-N बेस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा रही है. ये बढ़ोतरी ₹65,000 से ₹75,000 रही है. कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट की दामों को बढ़ा दिया है. इन वाहनों में15,000 से लेकर ₹1.01 लाख तक की बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
X
Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने सबसे चर्चित और डिमांडिंग एसयूवी स्कॉर्पियो के कीमतों में भारी इजाफा किया है. स्कॉर्पियो N के सभी वैरिएंट के वाहनों में तकरीबन 15 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है. इसके सबसे निचले वैरिएंट की कीमत में भी 75 हजार रुपये में इजाफा हुआ है. 

Advertisement

स्कॉर्पियो-N की कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा

स्कॉर्पियो-N बेस वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों में बढ़ोतरी सबसे ज्यादा रही है. ये बढ़ोतरी ₹65,000 से ₹75,000 तक दर्ज की गई है. कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन के सभी वेरिएंट की दामों को बढ़ा दिया है. इन वाहनों में15,000 से लेकर ₹1.01 लाख तक की बढ़ोतरी की गई है.

कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों

महिंद्रा स्कॉर्पियो N कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है. यह एसयूवी 7 कलर ऑप्शंस में आती है. इस वाहन में mHawk डीजल इंजन और mStallion पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किए गए हैं. साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं.

पावर और परफार्मेंस

mHawk डीजल इंजन 175 बीएचपी का अधिकतम पावर 400 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. वहीं,  mStallion पेट्रोल इंजन 203 बीएचपी का पावर और 380 एनएम तक टॉर्क जनरेट करता है.

Advertisement

महिंद्रा के इन स्कॉर्पियो की कीमतों में भी इजाफा

महिंद्रा Z8 वैरिएंट के 4WD वाले 7 सीटर, मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल में तकरीबन एक लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 19.94 लाख रुपये थी, जो कि अब 1.01 लाख रुपये बढ़कर 20.95 लाख रुपये हो गई है. Z8 L 4WD सात सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, टॉप-एंड वैरिएंट में ₹15,000 की बढ़ोतरी हुई है. इस कार के पेट्रोल और डीजल बेस वेरिएंट्स में ₹65,000 और ₹75,000 का इजाफा दर्ज किया गया है.

 

 

Advertisement
Advertisement