भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एसयूवी लवर्स को एक बड़ा तोहफा मिला है. वाहन निर्माता कंपनी . आप 21,000 रुपये जमा कर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी पहले ही शोरूम पहुंच चुकी है और टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है.
मिलते हैं ये फीचर्स
कंपनी के मुताबिक XUV400 EV का डिजाइन और केबिन XUV300 के ही जैसा है.. डिजायन में सामान होने के बाद भी XUV400 EV महिंद्रा के रेगुलर मॉडल से 205 मिमी लंबी है. इसमें SUV के डैशबोर्ड में लेआउट है,एसी वेंट्स, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर नए ट्विन पीक मॉनीकर के आसपास कुछ कॉपर हाइलाइट्स दिए गए हैं. 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और EV स्पेशिफिक MID, सनरूफ मिलता है. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एक रियरव्यू कैमरा के दिया गया है.
बैटरी,रेंज और स्पीड
पावरट्रेन की बात करें तो यह एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश की गई है. 34.5kWh बैटरी के साथ 375km और 39.4kWh के साथ ये वाहन 456km तक रेंज देती है. ये रेंज MIDC द्वारा प्रमाणित है. इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 150PS और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. XUV400 EV की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे है. ये वाहन 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 8.3 सेकंड में पकड़ सकती है.
तीन चार्जिंग विकल्प
XUV400 EV तीन चार्जिंग विकल्पों को सपोर्ट करती है. 3.3kW चार्जर बैटरी को चार्ज करने में 13 घंटे लेता है. वहीं 7.2kW वॉल चार्जर सिर्फ 4 घंटे के वक्त में बैटरी को चार्ज कर देता है. वहीं 50kW DC फास्ट चार्जर सिर्फ 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है.
XUV400 EV तीन साल की वारंटी के साथ आ रही है. बैटरी और मोटर के लिए ये वारंटी 8 साल है. इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है. हालांकि ये कीमत सिर्फ पहले 5000 बुकिंग पर लागू है. टॉप-स्पेक ईएल ट्रिम की डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी, जबकि वहीं बेस-स्पेक ईसी ट्रिम के लिए दिवाली तक इंतजार करना होगा.