scorecardresearch
 

महिंद्रा ला रही है XUV 700 का सस्ता वर्जन, वेटिंग पीरियड भी हो जाएगा कम

Mahindra XUV 700 Cheaper Variant: इस वैरिएंट की कीमत करीब 80 हजार रुपये कम रह सकती है. कंपनी ने इसमें कुछ चिप और सेमी कंडक्टर का इस्तेमाल नहीं किया है. इस कारण इसमें फीचर भी कम रह सकते हैं.

Advertisement
X
कंपनी ला रही है सस्ता वैरिएंट (File Photo)
कंपनी ला रही है सस्ता वैरिएंट (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिप शॉर्टेज से परेशान महिंद्रा ने निकाला तोड़
  • कम फीचरों वाला सस्ता XUV 700 लॉन्च करने की तैयारी

चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) से वाहन कंपनियों का बुरा हाल है. वाहन कंपनियां (Auto Companies) बाजार की मांग पूरा नहीं कर पा रही हैं, जिसके चलते कई मॉडलों के लिए वेटिंग पीरियड (Waiting Period) एक साल से अधिक हो गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने इसका अनोखा तोड़ निकाला है. कंपनी हाल ही में लांच एसयूवी XUV 700 का एक सस्ता वर्जन लांच करने की तैयारी में है. इस वर्जन में कुछ फीचर (Feature) नहीं होंगे, लेकिन इसके लिए ग्राहकों को वेट भी कम करना पड़ेगा.

Advertisement

इन प्रीमियम फीचरों का हो सकता है नुकसान

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, XUV 700 का AX7 Smart वैरिएंट AX7 L से 80 हजार रुपये सस्ता हो सकता है. कंपनी इसमें एडीएएस (ADAS), नी एयरबैग (Knee Airbag), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (Electronic Parking Brake), स्मार्ट डोर हैंडल्स (Smart Door Handles) और वायरलेस चार्जर (Wireless Charger) जैसे कुछ फीचर हटा सकती है. ये सारे प्रीमियम फीचर XUV 700 के AX7 L वैरिएंट में उपलब्ध हैं.

बरकरार रह सकते हैं ये फीचर

अभी कंपनी ने इस लॉन्चिंग के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. हालांकि खबरों में बताया जा रहा है कि इस नए वर्जन में 10.25 इंच का डिस्प्ले (Display), 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल (Dual-Zone Climate Control), ब्लाइंड-व्यू मॉनिटरिंग (Blind-View Monitoring), हाई-बीम असिस्ट (High-Beam Assist) जैसे फीचर रहेंगे. इसमें सोनी का 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिए जाने के भी अनुमान हैं. यह वैरिएंट 200PS 2-Litre Turbo-Petrol और 155/185PS 2.2-Litre Diesel इंजनों में उपलब्ध हो सकता है.

Advertisement

सभी ग्राहकों के लिए नहीं उपलब्ध होगा सस्ता वैरिएंट

महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) का यह खास वैरिएंट सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा. इसे सिर्फ वही ग्राहक बुक कर सकते हैं, जिन्होंने पहले से AX7 L को बुक कर रखा है. कंपनी ने इस वैरिएंट में कुछ वैसे चिप और सेमीकंडक्टर (Semiconductor) का इस्तेमाल नहीं किया है, जो अभी नहीं मिल पा रहे हैं. इससे कंपनी को वेटिंग पीरियड कम करने में मदद मिलेगी. चिप और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते ही इस वर्जन में कुछ फीचर कम हो गए हैं, जिसके चलते कंपनी सुपीरियर वैरिएंट की तुलना में इसकी कीमतें करीब 80 हजार रुपये कम रख सकती है.

 

Advertisement
Advertisement