scorecardresearch
 

Mahindra XUV 3XO है खरीदनी तो जान लें किस वेरिएंट में मिलेगा कैसा फीचर! कौन है पैसा वसूल मॉडल

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. पेट्रोल-डीजल सहित 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी को 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. आप यहां पर अपने जरूरत के फीचर्स के अनुसार सही वेरिएंट का चुनाव कर सकते हैं.

Advertisement
X
Mahindra XUV 3XO Variants Explained.
Mahindra XUV 3XO Variants Explained.

Mahindra XUV 3XO Variants Explained: स्मार्टफोन और कार बाजार काफी हद तक एक सा हो चला है. बाजार में नया मॉडल आया नहीं कि, आपको अपनी कार पुरानी लगने लगती है. इसके अलावा कुछ लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन वाली कारों में सफर करना भी पसंद करते हैं. ऐसे ही लेटेस्ट कार बायर्स के लिए महिंद्रा ने बीते कल अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया है. पेट्रोल-डीजल सहित 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी को 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. 

Advertisement

Mahindra XUV 3XO के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है. MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वेरिएंट में इस एसयूवी को पेश किया गया है. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी.  

इंजन ऑप्शन  फ्यूल पावर आउटपुट
1.2-लीटर पेट्रोल 109bhp/200Nm
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 129bhp/230Nm
1.5-लीटर डीजल 115bhp/300Nm
Mahindra XUV 3XO Variants Price mileage features explained

कितना देती है: 

कंपनी का कहना है कि Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसका मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

Advertisement

ऐसे में यदि आप भी इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कि किस वेरिएंट में आपके जरूरत के फीचर्स मिलेंगे. हम यहां पर वेरिएंट्स के अनुसार फीचर्स की लिस्ट दे रहे हैं. हर अगले वेरिएंट में पिछले वेरिएंट के अलावा अन्य फीचर्स दिए जाएंगे. देखें लिस्ट- 

Mahindra XUV 3XO MX1: बेस वेरिएंट
कीमत: 7.49 लाख, केवल टर्बो पेट्रोल इंजन

  • हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प
  • LED डे-टाइम रनिंग लैंप
  • विंग मिरर पर एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप
  • 6 एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • 16 इंच के स्टील व्हील
  • इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल विंग मिरर
  • आइडियल इंजन स्टार्ट/स्टॉप
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट
  • रियर एसी वेंट
  • दूसरी पंक्ति के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट
Mahindra XUV 3XO Interior

Mahindra XUV 3XO MX2: इसमें MX1 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.99 लाख रुपये, पेट्रोल के अलावा डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • 4 स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • रिमोट कीलेस एंट्री

Mahindra XUV 3XO MX2 Pro: इसमें MX2 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 8.99 लाख रुपये से 10.49 लाख तक. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • सिंगल पैन सनरूफ
  • व्हील कवर्स

Mahindra XUV 3XO MX3: इसमें MX2 के अतिरक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.49 लाख से 11.99 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल-डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

Advertisement
  • सिंगल-पैन सनरूफ
  • 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, वायर्ड एप्पल कारप्ले
  • क्रूज कंट्रोल
  • वायरलेस चार्जर
  • व्हील कवर्स

Mahindra XUV 3XO MX3 Pro: इसमें MX3 के अतिरिक्त अन्य फीचर्स
कीमत: 9.99 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फ्रंट टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल
  • रियर LED लाइट बार
Mahindra XUV 3XO Engine

Mahindra XUV 3XO AX5: इसमें MX3 Pro के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 10.69 लाख से 12.89 लाख रुपये तक. टर्बो पेट्रोल MT/AT और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन

  • 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 6 स्पीकर
  • बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन नेविगेशन
  • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर व्यू कैमरा
  • स्टार्ट/स्टॉप बटन 
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर
  • हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट
  • ऑटो हेडलैम्प और वाइपर
  • रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर
  • रूफ रेल्स और रियर स्पॉइलर

Mahindra XUV 3XO AX5 L: इसमें AX5 के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 11.99 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल इंजन MT/AT ट्रांसमिशन

  • लेवल 2 ADAS
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • कूल्ड ग्लॉव बॉक्स

Mahindra XUV 3XO AX7: इसमें AX5 के अतिरिक्त फीचर्स
कीमत: 12.49 लाख से 14.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल-डीजल इंजन MT/AT

  • पैनोरमिक सनरूफ
  • प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम
  • डैशबोर्ड और दरवाज़े के ट्रिम्स पर लेदर
  • लैदर अपहोल्स्ट्री
  • 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
  • LED फ्रंट फॉग लैंप
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • 65W USB-C फास्ट चार्जिंग
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO AX7 L: इसमें AX7 के अलावा अन्य फीचर्स
कीमत: 13.99 लाख से 15.49 लाख रुपये. टर्बो पेट्रोल इंजन MT/AT, डीजल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन

Advertisement
  • लेवल 2 ADAS
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

कौन है पैसा वसूल वेरिएंट: यदि आप बेसिक फीचर्स के साथ संतुष्ट हो सकते हैं तो बेस मॉडल को चुन सकते हैं. इसके अलावा यदि आप सिंगल-पैन सनरूफ का मजा लेना चाहते हैं तो MX3 वेरिएंट से इसकी शुरुआत होती है, जिसकी कीमत 9.49 लाख से 11.99 लाख रुपये के बीच है. वहीं पैनोरमिक सनरूफ टॉप वेरिएंट AX7 और AX7L में मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. इसके अलावा यदि आप बेहतर सेफ्टी चाहते हैं तो Level 2 ADAS टेक्नोलॉजी मिड AX5 L वेरिएंट से शुरू होती है. जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये है.

नोट: यहां पर 'MT' का मतलब मैनुअल ट्रांसमिशन और 'AT' का मतलब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स है. यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई है. ऑन-रोड कीमत देश के अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement