Mahindra & Mahindra अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दमदार एंट्री की तैयारी कर रही है. कंपनी की ऑल-इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च होने की संभावना है. साथ ही उसके ग्राहकों को देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं आए, इसके लिए भी उसने बड़ी तैयारी कर ली है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुजरात की CHARGE+ZONE के साथ टाई-अप किया है. ये एक ईवी चार्जिंग नेटवर्क कंपनी है, जिसके इस वित्त वर्ष के अंत तक देशभर में 2500 से ज्यादा चार्जिंग प्वॉइंट है. ये चार्जिंग प्वॉइंट 25 शहरों में होंगे और ये देश के करीब 10,000 किमी के हाईवे नेटवर्क को भी कवर करेंगे.
महिंद्रा बताएगी कहां लगाएं चार्जर
इस पार्टनरशिप में ईवी चार्जिंग स्टेशंस का इंस्टालेशन, कमीशनिंग और रखरखाव शामिल है. महिंद्रा एंड महिंद्रा जिन जगहों को नॉमिनेट करेगी वहीं पर ये डीसी चार्जर लगाएं जाएंगे. ये चार्जर महिंद्रा समूह की कंपनियों से जुड़े ऑफिस, मालिकाना हक वाली जगहों या किराये वाली जगहों पर लगेंगे.
CHARGE+ZONE देशभर में अभी तक 650 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन पर 1450 से ज्यादा चार्जिंग प्वॉइंट लगा चुकी है. इन स्टेशंस से हर रोज 5000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकती हैं.
दमदार है Mahindra XUV 400
बात करें महिंद्रा एक्सयूवी 400 की तो कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 456 किमी की रेंज देगी. वहीं ये 0-100 किमी की स्पीड महज 8.3 सेकेंड में पकड़ सकती है. ये सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी के साथ आती है और इसमें 6 एयरबैग हैं. वहीं ये कार 3 ड्राइव मोड वाली है.
इस कार का बैटरी पैक IP67 रेटिंग वाला है, जो डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 378 लीटर का बूट स्पेस भी है. जहां तक कार के एक्सटीरियर की बात है, तो इसके फ्रंट बोनट पर आपको कार के इलेक्ट्रिफाई होने का साइन मिलेगा.