Mahindra XUV700 ने अपनी लॉन्चिंग के पहले से लोगों के बीच में कौतूहल बनाया हुआ था और अब ग्राहकों की ओर से उतना ही क्रेज इसकी बुकिंग को लेकर भी दिख रहा है.
कंपनी ने 7 अक्टूबर से अपनी इस मिड-साइज एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी. महज 2 हफ्ते के भीतर 65,000 से ज्यादा Mahindra XUV700 की बुकिंग हो चुकी है. अब लोगों को बेसब्री से इसकी डिलीवरी शुरू होने का इंतजार है.
57 मिनट में पहली 25,000 बुकिंग
Mahindra XUV700 की बुकिंग शुरू करने पर कंपनी ने पहली 25,000 गाड़ियों को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था. बुकिंग शुरू होने के बाद महज 57 मिनट के भीतर ही XUV700 की ये 25,000 यूनिट बुक हो गई थीं. इसके बाद कंपनी को पहले दिन की बुकिंग बंद करनी पड़ी और फिर 8 अक्टूबर से बढ़े हुए दामों पर बुकिंग शुरू हुई.
बढ़ गई है 50,000 तक कीमत
कंपनी ने इंट्रोडक्टरी लेवल पर 5 और 7 सीटर ऑप्शन में मिलने वाली इस मिड-साइज एसयूवी XUV700 की प्राइस 11.99 लाख रुपये रखी थी. पहली 25,000 यूनिट बुक होने के बाद इसके अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अब इसकी कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ चुकी है. अब इसका न्यूनतम दाम 12.49 लाख रुपये से शुरू होगा और इसकी अधिकतम कीमत 22.99 लाख रुपये होगी.
जल्द शुरू होगी XUV700 की डिलीवरी
कंपनी ने बुधवार को ना सिर्फ XUV700 की बुकिंग का डेटा जारी किया. बल्कि कंपनी ने ये जानकारी भी दी कि इसके पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. वहीं जिन लोगों ने डीजल इंजन वाली XUV700 बुक की है उन्हें ये नवंबर के आखिरी हफ्ते से मिलना शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: