scorecardresearch
 

Mahindra XUV700 की बुकिंग 70,000 पार, अब तक डिलीवर हुई महज इतनी कार!

Mahindra XUV700 की अब तक 70,000 बुकिंग हो चुकी है. जबकि इसकी डिलीवरी बहुत धीमी गति से चल रही है. तभी तो दिवाली से पहले कंपनी इसकी महज इतनी यूनिट ही डिलीवर कर सकी है.

Advertisement
X
Mahindra XUV700 की बुकिंग 70,000 पार
Mahindra XUV700 की बुकिंग 70,000 पार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Mahindra XUV700 की डिमांड बहुत ज्यादा
  • सेमीकंडक्टर के संकट से डिलीवरी में हो रही देरी
  • 12.49 लाख से शुरू होगी XUV700 की कीमत

इस साल लोगों के बीच सबसे ज्यादा रोमांच पैदा करने वाली एसयूवी कार Mahindra XUV700 की बुकिंग 70,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. कंपनी ने दिसंबर 2021 के अंत तक 14,000 कारों की डिलीवरी करने का वादा भी किया है.

Advertisement

अब तक डिलीवर हुई इतनी कार

कंपनी ने Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू की थी. लेकिन दिवाली के पहले तक कंपनी इसकी महज 700 यूनिट ही डिलीवर कर सकी है. Mahindra XUV700 की डिलीवरी धीमे रहने की एक बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाया सेमीकंडक्टर का संकट (Semiconductor Crisis) है.

Mahindra XUV700 की भारी डिमांड

Mahindra XUV700 की डिमांड का पता इस बात से चलता है कि 25,000 गाड़ियों के पहले बैच की बुकिंग महज 57 मिनट में ही हो गई थी. जबकि अगली 25,000 गाड़ियां दूसरे दिन मात्र 2 घंटे में बुक हो गई थीं.

Mahindra XUV700 की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू हुई. पहले पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी शुरू हुई है. जबकि डीजल इंजन वैरिएंट की डिलीवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगी.

क्या है Mahindra XUV700 की कीमत

Advertisement

कंपनी ने Mahindra XUV700 को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था. ये कीमत पहली 25,000 कारों के लिए थी. बाद में इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इसे 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्प में उतारा है. इसके 4 प्रमुख वैरिएंट MX, AX3, AX5 और AX7 हैं. 

XUV700 की दमदार परफॉर्मेंस

Mahindra XUV700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन दिया है. ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन विकल्प भी है. ये 153bhp की मैक्सिमम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता 

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement