scorecardresearch
 

14,000 लोगों को मिल चुकी है ये दमदार SUV, 60 हजार अब भी कतार में

Mahindra & Mahindra ने 2021 में मिड-साइज रेंज में अपनी ये फीचर लोडेड एसयूवी पेश की थी. कंपनी ने जनवरी 2022 तक इसकी 14,000 डिलीवरी पूरी करने का वादा किया था, जो पूरा कर दिया है. लेकिन इस कार का अभी भी 60,000 से ज्यादा लोगों को इंतजार है और इसका वेटिंग पीरियड भी बहुत ज्यादा है.

Advertisement
X
14,000 लोगों को मिल चुकी है ये दमदार SUV
14,000 लोगों को मिल चुकी है ये दमदार SUV
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक मिली है 75,000 से ज्यादा बुकिंग
  • डेढ़ साल तक का वेटिंग पीरियड है इस एसयूवी का

ऑटो कंपनियों को दुनियाभर में छाए सेमीकंडक्टर की कमी (Global Semiconductor Shortage) के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद Mahindra & Mahindra ने अपनी सबसे चर्चित एसयूवी की 14,000 डिलीवरी पूरी कर दी हैं. लेकिन इस कार का अभी भी 60,000 से ज्यादा लोगों को इंतजार है और इसका वेटिंग पीरियड भी बहुत ज्यादा है.

Advertisement

डिलीवर हुईं 14,000 XUV700

महिंद्रा ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी सबसे दमदार गाड़ी Mahindra XUV700 पिछले साल ही लॉन्च की थी. कंपनी ने इसे पिछले साल स्वतत्रंता दिवस के मौके पर पेश किया था और गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2022 तक कंपनी इसकी 14,000 यूनिट की डिलीवरी पूरी कर चुकी है.

60,000 से ज्यादा लोगों को इंतजार

महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू होने के महज दो दिन के भीतर ही कंपनी को 50,000 यूनिट की बुकिंग मिली थी. लेकिन ये तेजी से बढ़ रही है. कंपनी को अब तक इसकी 75,000 से अधिक यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है. ऐसे में 14,000 लोगों को डिलीवर होने के बावजूद करीब 60,000 और लोगों को महिंद्रा की इस गाड़ी का इंतजार है. वैसे बहुत जल्द इस गाड़ी की बुकिंग एक लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement

लंबा है वेटिंग पीरियड

साल 2021 की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक Mahindra XUV700 का वेटिंग पीरियड भले पहले की अपेक्षा कम हुआ है. लेकिन ये अभी भी करीब डेढ़ साल के करीब है. इसके लॉन्च के बाद से इस 7-सीटर का वेटिंग पीरियड 75 हफ्ते का था, अब ये घटकर करीब 71 हफ्ते (करीब 18 महीने) पर आ गया है. इसके अलग-अलग वैरिएंट का वेटिंग पीरियड अलग-अलग है, लेकिन सबसे कम वेटिंग पीरियड भी MX, AX3 और AX5 के पेट्रोल वैरिएंट का 6 महीने है.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement