महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 और थार (Thar) दोनों को वापस बुलाया है. दोनों ही गाड़ियों में टर्बोचार्जर की समस्या सामने आई है. इसके बाद कंपनी ने इसे ठीक करने के लिए गाड़ियों को वापस बुलाया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब XUV700 को रिकॉल किया जा रहा है. कंपनी के इस फैसले को बाद थार और XUV700 के ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. XUV700 और थार दोनों की महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी हैं और मार्केट में इनकी जबरदस्त डिमांड है.
कौन से वैरिएंट में समस्या?
मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, टर्बोचार्जर की समस्या की वजह से ही कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों को वापस बुलाया है. कंपनी थार और XUV700 में आ रही है दिक्कतों को ठीक करेगी. कहा जा रहा है कि महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट के GVV वेंट पाइप और टी-ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन की टेस्टिंग के लिए रिकॉल किया गया है. वहीं, थार के डीजल वैरिएंट में XUV700 की तरह ही टर्बो एक्ट्यूएटर इश्यू होने की बात कही गई है.
अपनी गाड़ी का स्टेटस चेक कर लें
Mahindra डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट पर टाइमिंग बेल्ट और ऑटो-टेंशनर्स को चेंज कर रही है. हालांकि, इस रिकॉल में सभी XUV700 और Thar शामिल नहीं हैं. ग्राहक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'सर्विस-एक्शन' सेक्शन में इस बात की जांच कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी इस रिकॉल में शामिल है या नहीं.
पिछले साल हुई थी लॉन्च
महिंद्रा ने XUV700 को अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी. कंपनी ने उस समय दावा किया था कि पहले ही घंटे में 25,000 XUV700 की बुकिंग हुई है. महिंद्रा XUV700 को लॉन्च के कुछ महीने बाद Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई थी.
बढ़ी हैं कीमतें
Mahindra ने हाल ही में XUV700 और Thar की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने XUV700 को 37,000 रुपये और थार को 28,000 रुपये तक महंगा कर दिया है. दोनों ही SUVs एक ही इंजन सेट के साथ आती हैं. दोनों 2.2L टर्बो-डीजल यूनिट और 2.0L टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ आती हैं.
महिंद्रा थार में मिलते हैं ये फीचर्स
महिंद्रा थार का माइलेज 15.2 kmpl तक है. Mahindra Thar में टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम,रिमोट फ्लिप की के साथ सेंट्रल लॉकिंग जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं. इस कार के साथ क्रूज कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डुअल एयरबैग, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी जोड़ा गया है.