महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च हुई एसयूवी Mahindra XUV700 को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. दूसरी ओर ऑटो सेक्टर का चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) और कोरोना के कारण सप्लाई चेन की दिक्कतों से बुरा हाल है. इन कारणों से Mahindra XUV700 का वेटिंग पीरियड डेढ़ साल से भी अधिक हो गया था. इस एसयूवी को खरीदने की चाह रखने वाले ग्राहकों के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है. कंपनी चुनौतियों को दूर करते हुए XUV700 का वेटिंग पीरियड कम करने में सफल रही है.
अब ग्राहकों को करना होगा 71 सप्ताह इंतजार
खबरों की मानें तो अब इस एसयूवी के लिए ग्राहकों को 75 सप्ताह का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसका वेटिंग पीरियड कम होकर 71 सप्ताह पर आ गया है. हालांकि अभी भी महिंद्रा के सामने XUV700 की 75 हजार यूनिट का बैकलॉग है. बस अच्छी बात यह है कि लॉन्चिंग के बाद पहली बार कंपनी इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड कम करने में कामयाब हुई है. साल 2021 के अंतिम सप्ताह से पहले तक लगातार वेटिंग पीरियड बढ़ता रहा था.
सबसे कम इन वेरिएंट का वेटिंग पीरियड
आपको बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी का चार ट्रिम MX, AX3, AX5 और AX7 उतारा है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध हैं. इनमें से MX, AX3 और AX5 का वेटिंग पीरियड सबसे कम है. इनके पेट्रोल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को अभी 24 से 29 सप्ताह का इंतजार करना पड़ रहा है. इनके डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 34 से 51 सप्ताह के बीच है. टॉप मॉडल AX7 के लिए अभी वेटिंग पीरियड 57 से 71 सप्ताह का है.
कई प्रीमियम फीचर से लैस है XUV700
कंपनी ने XUV 700 में एडीएएस (ADAS), नी एयरबैग (Knee Airbag), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (Electronic Parking Brake), स्मार्ट डोर हैंडल्स (Smart Door Handles) और वायरलेस चार्जर (Wireless Charger) जैसे प्रीमियम फीचर दिए हैं. ये प्रीमियम फीचर टॉप के मॉडलों में दिए गए हैं. इनके अलावा 10.25 इंच का डिस्प्ले (Display), 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल (Dual-Zone Cimate Control), ब्लाइंड-व्यू मॉनिटरिंग (Blind-View Monitoring), हाई-बीम असिस्ट (High-Beam Assist) जैसे फीचर भी दिए गए हैं.