कार मालिकों को अपनी गाड़ी के प्रति बेहद प्रेम होता है. मेंटनेंस या बेहतर रख-रखाव के बाद भी अगर गाड़ी किसी दुर्घटना या नुकसान की शिकार होती है तो उन्हें बहुत बुरा महसूस होता है. कार की विंडशील्ड टूटना भी उन्हीं कुछ समस्याओं में से है, जिसका सामना गाड़ी मालिकों को अक्सर करना पड़ता है. विंडशील्ड के टूटने की कई वजहें हो सकती हैं. इसमें सबसे बड़ी वजह खराब सड़कों का होना है. उबड़-खाबड़ और टूटी-फूटी सड़कों से गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही कारण बताने जा रहे हैं, जिससे कार की विंडशील्ड टूट सकती है.
विंडशील्ड की क्वॉलिटी
विंडशील्ड के ग्लास की क्वॉलिटी खराब होने से उसके टूटने का खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में ग्लास पर एक हल्की सी भी चोट उसे नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में गाड़ी खरीदते समय विंडशील्ड की क्वॉलिटी जरूर जांच लें.
फ्रेम में विंडशील्ड फिट नहीं होने की वजह से टूट सकती हैं कांच:
सही तरीके से फ्रेम में विंडशील्ड के फिट नहीं होने से भी इसके ग्लास के टूटने का खतरा बना रहता है. दरअसल, कई बार विंडशील्ड का साइज फ्रेम के मुताबिक नहीं होता है. सही तरीके से फ्रेम फिट नहीं होने पर विंडशील्ड ढीला हो जाता है. ऐसे में जब आप अपनी कार की स्पीड को बढ़ाते हैं तो वाइब्रेशन की वजह से ग्लास टूट सकता है. ऐसे में ये ध्यान जरूर रखें कि कार की विंडशील्ड उसके फ्रेम में फिट बैठ रही है कि नहीं.
इस तरह की सड़कों से विंडशील्ड को खतरा:
बजरी वाली सड़कों पर यात्रा करते समय कार चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए. तेज रफ्तार के दौरान सड़क से उछलकर कोई भी पत्थर गाड़ी के विंडशील्ड से टकरा सकती है. इससे विंडशील्ड को नुकसान पहुंच सकता सकता है. इन सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाकर जरूर चलें. इसके अलावा मिट्टी और पत्थर की ढुलाई करने वाले वाहनों से तो बिल्कुल ही दूर रहे. इनके पीछे ड्राइव करना खतरे से खाली नहीं है. इनमें मौजूद पत्थर छिटककर गाड़ी के शीशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसें बजरी वाली सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतें
अधिक धूप और ठंड से करें बचाव:
ज्यादा धूप और अधिक ठंड से भी विंडशील्ड टूट सकता है. ऐसे में गाड़ियों को इस तरह की स्थिति बचाने के लिए कुछ एहतियाती कदम उठाए जा सकते हैं. कभी भी अपनी वाहन को सीधे धूप में पार्क न करें. भारी गर्मी की वजह से कांच के बाहरी किनारे फैलना शुरू कर देते हैं. इस स्थिति में विंडशील्ड टूट सकता है. इसलिए अपनी कार को छाए वाली जगह पर पार्क करें.
गाड़ी की रफ्तार:
गाड़ी की तेज रफ्तार भी उसके विंडशील्ड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकती है. कई गाड़ियों के शीशे ज्यादा दबाव सहने की क्षमता नहीं रखते हैं. ऐसे में जब आप गाड़ी तेज रफ्तार में भगाते हैं तो एक दबाव बनता है. इस दबाव का असर विंडशील्ड स्क्रीन पर भी पड़ता है. हवा के दबाव के चलते विंडशील्ड को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में गाड़ी को उसके स्पीड लिमिट से ऊपर नहीं चलाएं.