scorecardresearch
 

Marut E-Tract: 5.5 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर! 80 रुपये के खर्च में चलेगा 6 घंटे

Marut E-Tract को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, जहां रेगुलर डीजल ट्रैक्टर को 6 घंटे तक चलाने के लिए तकरीबन 550 रुपये खर्च होते हैं, वहीं इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लिए महज 80 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement
X
Marut E-Tract Electric Tractor
Marut E-Tract Electric Tractor

इंडिया तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है और इलेक्ट्रिफिकेशन की ये रेस सड़क से खेतों तक पहुंच चुकी है. जहां सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है वहीं खेतों में इस्तेमाल होने वाले वाहन और उपकरण भी तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा से प्रेरणा लेकर गुजरात के किसान भाईयों ने एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्माण किया है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को Marut E-Tract 3.0 नाम दिया गया है. गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे तैयार करने में तकरीबन 4 साल का समय लगा. मारुत ई-एग्रोटेक के निदेशक निकुंज किशोर कोराट ने हम से बातचीत की और इस ट्रैक्टर से जुड़ी तमाम जानकारियों को हमसे साझा किया. 

Advertisement

कहां से आया ये आइडिया: 

निकुंज बताते हैं कि, तकरीबन 5 साल पहले जब उन्होनें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते इलेक्ट्रिक रिक्शा को देखा तो उन्हें एग्रीकल्चर फील्ड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के प्रयोग का आइडिया आया. अपने इसी विज़न को लेकर वो आगे बढ़ें और साल 2018 से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के निर्माण में जुट गएं. इस दौरान उन्होनें चार प्रोटोटाइप तैयार किया, शुरुआत में 1 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक अपने ट्रैक्टर में इस्तेमाल किया और कई चुनौतियों के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली और वो इस फाइनल प्रोडक्ट तक पहुंचे. निकुंज किसान परिवार से आते हैं और उन्होनें इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की है.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को तैयार करना एक बड़ी चुनौती थी, ख़ासतौर पर जब इसका मुकाबला मौजूदा डीज़ल ट्रैक्टरों से हो. निकुंज ने बताया कि, तकरीबन 98 प्रतिशत स्थानीय कंपोनेंट से तैयार इस ट्रैक्टर में केवल कंट्रोलर एक अमेरिकी कंपनी का है. इसके अलावा अन्य सभी पार्ट्स मेड-इन-इंडिया हैं. जाहिर है कि, इसके पीछे उनका उद्देश्य एक किफायती प्रोडक्ट तैयार करने की रही है. 

Advertisement

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की पावर और परफॉर्मेंस: 

Marut E-Tract में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 11kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 3KW की क्षमता का पावर आउटपुट देता है. इस स्टार्टअप का दावा है कि, इसकी बैटरी को घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. निकुंज का कहना है कि, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये ट्रैक्टर 6 से 8 घंटे तक की ड्युटी प्रदान करता है. 

Marut E-Tract Electric Tractor
Marut E-Tract Electric Tractor


डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले भारी बचत: 

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज एक दस्तावेज के अनुसार औसतन एक रेगुलर डीज़ल ट्रैक्टर 1.5 से 2 लीटर प्रतिघंटा ईंधन की खपत करता है. हालांकि ये आंकड़ा बड़े और हैवी ट्रैक्टर्स के लिए है. वहीं सामान्यत: 15Hp से 22Hp का मिनी ट्रैक्टर औसतन हर घंटे 1 लीटर डीज़ल की खपत करता है. 

निकुंज का कहना है कि, उनके इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी को चार्ज होने में कुल 10 यूनिट बिजली खपत होती है और औसतन किसी भी क्षेत्र में यदि 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर भी रखते हैं तो बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 80 रुपये का खर्च आएगा. फुल चार्ज होने के बाद 80 रुपये के खर्च में ये ट्रैक्टर 6 घंटे तक ड्यूटी करेगा. वहीं डीजल की कीमत 88 से 90 रुपये प्रतिलीटर (लोकेशन के अनुसार भिन्न) है और तकरीबन 6 घंटे काम करने के लिए ट्रैक्टर को तकरीबन 6 लीटर ईंधन की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको तकरीबन 500 से 550 रुपये खर्च करने होंगे. 

Advertisement

लोडिंग कैपिसिटी: 

अब सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि, क्या ये इलेक्ट्रिक मॉडल रेगुलर ट्रैक्टर की ही तरह परफॉर्म करता है. इस बारे में निकुंज का कहना है कि, एक मिनी ट्रैक्टर द्वारा फॉर्मिंग के उद्देश्य से किए जाने वाले सभी तरह के काम करने में ये ट्रैक्टर सक्षम है. Marut E-Tract में आप कृषी उपकरण के साथ ही ट्रॉली को भी जोड़ सकते हैं और इसकी भार वहन क्षमता तकरीबन 1.5 टन है. 

आंकडों में Marut E-Tract:

भार उठाने की क्षमता 1.2 टन 
पुलिंग / ट्रॉली क्षमता 2.5 टन 
टॉर्क 20 एचपी
ड्यूटी रेंज 6 से 8 घंटे
चार्जिंग 4-5 घंटे
इलेक्ट्रिक मोटर 3 किलोवॉट

बैटरी की वारंटी और कीमत: 

ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर अभी शुरुआती चरणों में है, हालांकि अभी ये बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कीमत को लेकर निकुंज का कहना है कि, इसकी कीमत तकरीबन 5.5 लाख रुपये से शुरू होगी. इसके अलावा सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों और कृषी वाहनों पर दिए जाने वाले छूट को शामिल किया जाएगा तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है. वहीं इस ट्रैक्टर की बैटरी पर 3 साल या 3,000 घंटे की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 2,000 घंटे की वारंटी दी जा रही है. 

सोलर पैनल का भी होगा इस्तेमाल: 

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की बैटरी को आप सोलर पैनल से भी कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. निकुंज का कहना है कि, "चूकिं किसान के पास पर्याप्त मात्रा में जगह होती है तो वो अपने खेत में या घर के पास जहां भी ट्रैक्टर पार्क करते हैं, वहां पार्किंग स्ट्रक्चर पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं, जिससे इस ट्रैक्टर की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है. इससे सबसे बड़ा लाभ ये होगा कि, किसानों की जेब पर इलेक्ट्रिसिटी बिल का भी बोझ नहीं पड़ेगा." कंपनी को फिलहाल किसी बड़े निवेश की तलाश है और वो अपने इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को आगामी ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित करने की योजना बना रही है. निकुंज के अलावा उनके इस प्रोजेक्ट में उनके अन्य भाई भी शामिल हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement