scorecardresearch
 

Maruti Brezza की विदेशों में जबरदस्त दीवानगी, Mahindra XUV300 का एक्सपोर्ट 6800% बढ़ा

मारुति सुजुकी इंडिया की Brezza की विदेशों में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. तभी तो सितंबर 2022 में इसका एक्सपोर्ट बढ़ा है. वैसे बात अगर मारुति की और गाड़ियों के बारे में करें Swift और Celerio का एक्सपोर्ट भी काफी बढ़ा है.

Advertisement
X
मारुति ब्रेजा का एक्सपोर्ट जबरदस्त बढ़ा
मारुति ब्रेजा का एक्सपोर्ट जबरदस्त बढ़ा

मारुति सुजुकी इंडिया की Brezza को लेकरद देश-विदेश के बाजारों में जबरदस्त दीवानगी देखी जा रही है. अगर सितंबर 2022 के आंकड़े देखें तो सालाना आधार पर Maruti Brezza का एक्सपोर्ट 120.37% बढ़ा है. वहीं Swift का एक्सपोर्ट 100.41% और Celerio का एक्सपोर्ट 4,280.77% बढ़ा है.

Advertisement

इतनी यूनिट हुईं एक्सपोर्ट
Maruti Brezza की सितंबर में इसकी 2,856 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जबकि Swift की 3,908 और Celerio की 1,139 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ. पिछले साल सितंबर में ये इनकी क्रमश: 1,296, 1,950 और 26 यूनिट का ही एक्सपोर्ट हुआ था.

सबसे ज्यादा ग्रोथ Mahindra XUV 300 की
अगर इंडिया से एक्सपोर्ट होने वाली कारों में किसी एक मॉडल की ग्रोथ को देखें, तो सबसे ज्यादा ग्रोथ Mahindra XUV300 के एक्सपोर्ट में हुई है. बीते साल सितंबर में इसकी महज 3 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं थी, जो इस साल 207 यूनिट्स हैं. यानी 6800%  की सीधी ग्रोथ.

सबसे ज्यादा Verna का एक्सपोर्ट
अगर यूनिट्स के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा Hyundai Verna की यानी 4,190 यूनिट्स का एक्सपोर्ट सितंबर 2022 में हुआ है. Maruti Dzire इस मामले में 4,070 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ दूसरे नंबर पर है. हालांकि बीते साल के मुकाबले दोनों मॉडल का एक्सपोर्ट क्रमश: 8.99% और 4.84% गिरा है.

Advertisement

Top-5 में Seltos, Sunny
एक्सपोर्ट होने वाले मॉडल की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Kia Seltos है. इसकी सितंबर में 4,012 यूनिट्स का निर्यात हुआ. वहीं चौथे नंबर पर Nissan Sunny रही है. इसकी 3,979 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ है. वहीं पांचवे नंबर पर इस लिस्ट में Maruti Swift रही है.
 


 

Advertisement
Advertisement