देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी नई कार Celerio की दिवाली के मौके पर प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार होगी. जानें इसकी और खासियतें और बुकिंग की कीमत.
महज इतने रुपये में बुक होगी Celerio
कंपनी ने Maruti Celerio की बुकिंग महज 11,000 रुपये में शुरू की है. इस बार कंपनी ने इसे नए तरीके से डिजाइन किया है, अब तक ये कुछ ही मौकों पर स्पॉट की गई है और उससे पता चलता है कि इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स होने वाले हैं जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार होंगे.
Maruti Celerio का लुक
Maruti Celerio में बंपर को नया लुक दिया गया है. इसमें स्वैप्टबैक हेडलैंप हैं और फॉग लैंप को निचले हिस्से पर लगाया गया है. वहीं पीछे से भी इसके लुक को पहले के मुकाबले अधिक गोलाई दी गर्द है.
वहीं नए डैशबोर्ड के अलावा इस कार इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए है. जिनमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आती है.
Maruti Celerio देगी सबसे ज्यादा माइलेज
नई Maruti Celerio में कंपनी ने अगली पीढ़ी का के-सीरीज डुअल जेट इंजन दिया है. ये डुअल वीवीटी इंजन है जो कार के खड़ी रहने की स्थिति में इंजन को बंद कर देता है. इस तरह ये ईंधन की बचत करने वाली कार है.
मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) सी.वी. रमन का कहना है कि Maruti Celerio भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार होगी’.
Maruti Celerio का दमदार इंजन
Maruti Celerio में दो इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर और 1.2 लीटर का इंजन ऑप्शन आता है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है. मारुति सुजुकी Celerio की बाजार में टक्कर टाटा टिएगो, दैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से टक्कर होगी. मौजूदा समय में Maruti Celerio की प्राइस 4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें: