scorecardresearch
 

Maruti Diwali Offer: मारुति की कारों पर बंपर छूट, दिवाली के मौके पर बचेंगे 60 हजार तक

दिवाली के मौके पर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) जबरदस्त फेस्टिव ऑफर लेकर आई है. Maruti Swift से लेकर Alto जैसी कार पर बंपर बचत हो रही है. यहां जानिए किस कार पर कौन-सा ऑफर मिल रहा है.

Advertisement
X
Celerio पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर
Celerio पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर

दिवाली का त्योहार बिलकुल करीब है, अगर आप भी धनतेरस पर नई गाड़ी बुक कराने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार आप Maruti Suzuki India के इन फेस्टिव ऑफर्स को चेक कर सकते हैं. कंपनी की Swift से लेकर, Celerio, Wagon-R, S-Presso और Alto पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है. आप कार की खरीद पर 60 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.

Advertisement

स्विफ्ट पर बचेंगे 50 हजार

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक Maruti Swift पर फेस्टिव ऑफर के तहत 50,100 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.85 लाख रुपये के बीच है.

वहीं कंपनी की दूसरी पॉपुलर कार Maruti WagonR पर इन दिनों 40,100 रुपये तक का डिस्कउंट ऑफर मिल रहा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये के बीच है.

S-Presso और Celerio पर 60 हजार की बचत

मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार Celerio पर भी दिवाली के महीने में बंपर बचत हो रही है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर 7 लाख रुपये के बीच है. इस पर मॉडल के हिसाब से 60,100 रुपये तक की बचत होगी.

Advertisement

ऑटो टुडे की खबर के मुताबिक मारुति की S-Presso कार पर भी 60,100 रुपये तक की बचत हो रही है. कंपनी की इस कार की शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये के बीच होगी.

Alto पर बचाएं 35 हजार तक

मारुति की सबसे कम दाम वाली कारों में शुमार Alto 800 पर दिवाली पर आप 35,100 रुपये की, तो Alto K10 पर 40,100 रुपये तक के डिस्कउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये के बीच, वहीं K10 की प्राइस 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.83 लाख रुपये के बीच है.

 

Advertisement
Advertisement