scorecardresearch
 

बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो, ब्रेजा नहीं... मारुति की ये माइलेज वाली कार डिमांड में

मारुति के नेक्सा (Nexa) डीलरशिप पर उपलब्ध सभी मॉडल लग्जरी हैं. इग्निस इस डीलरशिप पर उपलब्ध सबसे सस्ती कार है. मारुति इग्निस कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे 7 वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. मारुति इग्निस के पिछले 6 महीनों के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसकी मांग उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

Advertisement
X
सबसे अधिक बिकी मारुति की ये कार.
सबसे अधिक बिकी मारुति की ये कार.

मारुति (Maruti) की हैचबैक कार इग्निस (Ignis) ने बिक्री के मामले में बलेनो, ऑल्टो और ब्रेजा को पछाड़ दिया है. पिछले महीने इग्निस की बिक्री में जोरदार इजाफा देखने को मिला. इस कार की बिक्री ग्रोथ 179.88 फीसदी रही. मारुति की किसी भी मॉडल के लिए बिक्री में ये सबसे अधिक बढ़ोतरी है. मारुति स्विफ्ट और बलेनो को भी ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन इस बीच इग्निस ने भी मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा है. इग्निस को मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के तहत बेचा जाता है. 

Advertisement

सबसे सस्ती कार

मारुति के नेक्सा (Nexa) डीलरशिप पर उपलब्ध सभी मॉडल लग्जरी हैं. इग्निस इस डीलरशिप पर उपलब्ध सबसे सस्ती कार है. अगस्त 2022 में 5,746 इग्निस की बिक्री हुई थी. वहीं, एक साल पहले इसी महीने में 2,053 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी सालाना आधार पर अगस्त 2022 में 3,693 अधिक इग्निस की बिक्री हुई. खास बात यह है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो को बिक्री आंकड़े में सालाना आधार पर 17.72 फीसदी और वैगनआर में 91.09 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

पिछले 6 महीने में बिक्री के आंकड़े

मारुति इग्निस के पिछले 6 महीनों के बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसकी मांग उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. मार्च में 4,472 यूनिट्स इग्निस की बिक्री हुई थी. लेकिन अप्रैल में यह घटकर 3,815 यूनिट्स पर आ गई. इसके बाद मई में इग्निस की 5,029 यूनिट्स की बिक्री हुई, लेकिन जून में यह घटकर 4,960 यूनिट रह गई. इसी तरह जुलाई में इसकी 6,130 यूनिट्स की बिक्री हुई, लेकिन अगस्त में यह घटकर 5,746 यूनिट्स पर आ गई. इस तरह पिछले 6 महीने में कुल 30,152 यूनिट्स की बिक्री हुई. औसतन हर महीने इग्निस की 5,025 यूनिट्स बिक रही है.

Advertisement

9 कलर ऑप्शन और 7 वैरिएंट में उपलब्ध

मारुति इग्निस कुल 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसे 7 वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. इसके सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये, डेल्टा की 5.99 लाख रुपये, जेटा की 6.47 लाख रुपये, एएमटी डेल्टा की 6.49 लाख रुपये, एएमटी जेटा की 6.97 लाख रुपये, अल्फा की 7.22 लाख रुपये और एएमटी अल्फा की 7.72 लाख रुपये है. मारुति इग्निस का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर है, जबकि मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर है.

मिलते हैं ये फीचर्स

इग्निस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है. इस प्रीमियम हैचबैक कार में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, पुडल लैंप, अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर पार्किंग कैमरा मिलता है. सेफ्टी के लिए इस हैचबैक में प्री-टेंशनर के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

 

Advertisement
Advertisement