scorecardresearch
 

New Brezza: मारुति की इस कार की शहर से गांव तक धूम, एक लाख लोगों ने किए ऑर्डर

New Brezza Booking: नई ब्रेजा में 6 एयरबैग के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. इसके माइलेज की बात करें तो इस कार में एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है.

Advertisement
X
एक लाख लोगों ने किए ऑर्डर
एक लाख लोगों ने किए ऑर्डर

मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के जून में पेश की गई सेकेंड जेनरेशन ब्रीजा (Brezza) को ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस कार की धूम शहर से लेकर गांव तक देखने को मिल रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि New 2022 Maruti Brezza की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख तक पहुंच गया है.  

Advertisement

अगस्त में रही टॉप सेलिंग एसयूवी
Gaadiwaadi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति की नई ब्रीजा (New Brezza) जून में लॉन्च हुई और अगस्त 2022 में टॉप सेलिंग एसयूवी बन गई है. अगस्त में इसकी 15,193 यूनिट्स बेची गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो महीने के भीतर ही इस कार को 1 लाख बुकिंग मिल गई हैं. गौरतलब है कि Maruti New Brezza को लॉन्च के पहले ही दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, जब इसकी 4,500 यूनिट बुक हुई थीं. लॉन्च के बाद इसकी बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग बीते 21 जून को शुरू की थी, जबकि 30 जून को इसे लॉन्च किया गया था. 

बता दें अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले शानदार रही है. कंपनी ने इस महीने कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी के प्रोडक्शन पर नजर डालें तो इस साल अगस्त में मारुति ने 95,235 यूनिट्स बनाई है. उत्पादन का यह आंकड़ा पिछले साल समान अवधि में 68,184 यूनिट्स रहा था. 

Advertisement

7.99 लाख रुपये की कीमत शुरू
नई मारुति ब्रेजा की कीमत (New Maruti Brezza 2022 Price) इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है. यह 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) से शुरू होती है और अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसका अधिकतम एक्स-शोरूम प्राइस 13.96 लाख रुपये है. इस कार को कंपनी ने चार ट्रिम्स में पेश किया हैं, जिनमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल हैं. इसके अलवा इस एसयूवी में कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब हो रहे हैं. 

डुअल जेट के-सीरीज इंजन
Maruti ने नई ब्रेजा में ब्लैक कलर का इलेक्ट्रिक सनरूफ (Brezza has Electric Sunroof) दिया है. इसमें 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन है. इस इंजन को कंपनी ने अपनी नई Ertiga और XL6 में दिया था.  ये 103 bhp की मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता रहेगा.

Brezza में सेफ्टी फीचर्स की भरमार 
नई ब्रेजा में कंपनी ने सेफ्टी पैरामीटर्स पर ज्यादा फोकस रखा है. इसमें 6 एयरबैग ऑप्शन के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं. इसके माइलेज की बात करें तो नई ब्रेजा में डुअल जेट और डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी है. इस वजह से इस कार में एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज मिलता है.

Advertisement

इसमें दिए गए कई फीचर्स हाल में लॉन्च हुई  Baleno facelift से लिए गए हैं. इनमें 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360  डिग्री व्यू कैमरा शामिल है. इसके अलावा ये कार एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर के साथ आएगी.

 

Advertisement
Advertisement