scorecardresearch
 

छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये 5 लाख से सस्ती कारें! 32Km का माइलेज और 7-सीटर का भी है ऑप्शन

Maruti Eeco 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है, जिनकी कीमत क्रमश: 4.63 लाख रुपये और 4.92 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं Maruti Alto K10 को हाल ही में बिल्कुल नए अवतार मं पेश किया गया है.

Advertisement
X
Renault Kwid
Renault Kwid

भारत में हैचबैक कार एंट्री लेवल कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज, लो मेंटनेंस के साथ ही आसान ड्राइविंग के चलते लोग हैचबैक कारों को प्राथमिकता देते हैं. महानगरों में भारी ट्रैफिक में बड़ी कारों की ड्राइविंग और भी मुश्किलें पैदा करती है, ऐसे में छोटी फैमिली कारें काफी उपयोगी साबित होती हैं. यदि आप भी एक किफायती हैचबैक (Hatchback) कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बज़ट कार लिस्ट लेकर आए हैं. इन कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम हैं, और ये बेहद ही किफायती हैं. इस लिस्ट में एक 7-सीटर कार भी शामिल है, जो बड़ी फैमिली के लिए भी फिट बैठती है.

Advertisement

Maruti Alto 800 और K10: 

देश की सबसे किफायती कार के तौर पर जानी जाने वाली Maruti Alto K10 को हाल ही में लॉन्च किया गया है. कुल चार ट्रिम में आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का डुअल जेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसके अलावा आइडियल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है. 

Maruti Suzuki ALto
Maruti Suzuki Alto K10


फीचर्स के तौर पर इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा कीलेस एंट्री, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल रूप से एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) भी दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर सेफ्टी इक्विपमेंट का हिस्सा हैं. इसका पेट्रोल मॉडल तकरीबन 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 

Advertisement

Maruti 800 भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसमें कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. ये इंजन 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, हालांकि सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा कम हो जाता है. जो कि, 41PS की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है. 

Renault Kwid
Renault Kwid


Renault KWID: 

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक कार क्विड भी आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 4.64 लाख रुपये है. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया है. इसका 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.0 लीटर इंजन 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, हालांकि बड़ा इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है. 

इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और 14 इंच के ब्लैक व्हील मिलते हैं. अन्य फीचर्स में कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडिशन और इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू (ORVM's) भी शामिल हैं. वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग दिया गया है. क्लाइंबर वेरिएंट में सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ ड्राइवर सीट बेल्ट के लिए प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर भी मिलता है.

Advertisement
Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso


Maruti S-Presso: 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को कंपनी ने एक माइक्रो एसयूवी का लुक दिया है और इसे एक आइडियल सिटी कार के तौर पर जाना जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है. कंपनी ने इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है. मारुति ने इस कार को सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है. 

फीचर्स के तौर पर इस कार में एप्पल कार-प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स  शामिल हैं. 

Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco



Maruti Eeco: 

यदि आप एक किफायती 7-सीटर एंट्री लेवल कार की तलाश कर रहे हैं तो मारुति इको बेस्ट ऑप्शन है. अपनी उपयोगिता और सीटिंग कैपिसिटी के लिए ये कार काफी मशहूर है. हालांकि ये कार 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आती है, जिनकी कीमत क्रमश: 4.63 लाख रुपये और 4.92 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि CNG मोड इसका पावर आउटपुट घटकर 63PS रह जाता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 16 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

Advertisement

फीचर्स के तौर पर मारुति इको में मैनुअल एयर कंडिशन (AC), डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) फ्रंट सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते अक्टूबर महीने में कंपनी ने इसके 8,861 यूनिट्स की बिक्री की है. 

 

 

Advertisement
Advertisement