scorecardresearch
 

लोगों ने जमकर खरीदी Maruti की ये 3 सस्ती कारें, शुरुआती कीमत 3.39 लाख और देती हैं 31 Km तक का माइलेज

अक्टूबर महीने में भी गाड़ियों की खूब बिक्री हुई. ग्राहकों के बीच ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसी कारों को लेकर रुचि बनी हुई है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अक्टूबर 2021 की तुलना में अक्टूबर 2022 में टॉप 3 कारों की बिक्री में कितनी वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR

Best Selling Cars: अक्टूबर का महीना कार बिक्री के मामले में गुलजार रहा. सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी इस बार भी पहले नंबर पर रही. इनमें भी मारुति सुजुकी अल्टो की सबसे ज्यादा 21,260 यूनिट बिकीं. मारुति सुजुकी अल्टो को खुद की कंपनी की गाड़ियों से ही कड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगन आर और तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही. इन गाड़ियों की शुरुआती कीमतें 3.39 लाख रुपये से हैं.

गौरतलब है कि हैचबैक कारों के प्रति कस्टमर का रुझान बना हुआ है. ग्राहकों के बीच ब्रेजा और ग्रैंड विटारा जैसी कारों को लेकर रुचि बनी हुई है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अक्टूबर 2021 की तुलना में अक्टूबर 2022 में टॉप 3 कारों की बिक्री में कितनी वृद्धि हुई है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो

अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो है. हाल ही में Alto K10 को अपग्रेड किया किया गया था. इस गाड़ी में  K-Series इंजन दिया गया था. इसके बाद बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. कंपनी नए मॉडल के साथ ही पुराने मॉडल Alto 800 की भी बिक्री करती है जो लंबे समय से बाजार में मौजूद है.

Advertisement

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में ऑल्टो की 21,260 यूनिट्स बेचीं. वहीं अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी ने 17,389 यूनिट्स की बिक्री की थी. अक्टूबर 2021 के मुकाबले इस बार इस गाड़ी की बिक्री में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
 

Maruti Suzuki Wagon R
Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. अक्टूबर 2022 में इस गाड़ी की 17,945 यूनिट बिकीं. वहीं, क्टूबर 2021 में 12,335 यूनिट की बिक्री हुई थी. 

बता दें कि मारुति सुजुकी वैगन आर कई साल से कार खरीदारों की पंसद बनी हुई है. कई इंजन विकल्प, गियरबॉक्स विकल्पों और सीएनजी संस्करणों के साथ आने वाली इस गाड़ी के बिक्री में अक्टूबर 2021 के मुकाबले इस बार बिक्री में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

अक्टूबर 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की हैचबैक मॉडल स्विफ्ट रही. मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 में 17,231 यूनिट की बिक्री की. वहीं, अक्टूबर 2021 में इस कार के 9,180 यूनिट बिके थे. अक्टूबर 2021 की तुलना में इस बार बिक्री में 88 प्रतिशत की वृद्धि है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स की मदद से 89 bhp और 113 Nm का टार्क बनाता है. इसका सीएनजी वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement