scorecardresearch
 

Maruti ने दिया तगड़ा झटका! अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारें, जानें क्या होगी नई कीमत

Maruti Suzuki ने घोषणा की है कि, वाहनों के निर्माण में लागत मूल्य बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा किया जा रहा है. इससे पहले Hero MotoCorp ने भी अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया था.

Advertisement
X
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने आज अपने सभी वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, जो कि आगामी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी साझा नहीं की है कि, वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. 

Advertisement

मारुति सुजुकी ने आज गुरुवार को घोषणा की कि, कंपनी अप्रैल 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी का कहना है कि, वाहनों के निर्माण में लागत मूल्य बढ़ने के कारण वाहनों की कीमत में ये इजाफा किया जा रहा है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, "लागत कम करने और आंशिक रूप से वृद्धि को ऑफसेट करने के लिए मारुति सुजुकी लगातार प्रयासरत है, लेकिन बावजूद इसके कीमत में वृद्धि करना अनिवार्य हो गया है." Maruti Suzuki ने अभी ये नहीं बताया है कि, वाहनों की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा. 

... Hero के टू-व्हीलर्स भी होंगे महंगे! 

मारुति सुजुकी के अलावा देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पहले ही घोषणा कर दिया था कि, कंपनी अपने व्हीकल लाइन-अप की कीमतों में 1 अप्रैल से इजाफा करेगी. हीरो मोटोकॉर्प का भी कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के चलते वाहनों की कीमत में इजाफा किया जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स और स्कूटरों की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत का इजाफा होगा.

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि मुख्य रूप से ओबीडी 2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) ट्रांजिशप के चलते लागत में वृद्धि के कारण मूल्य संशोधन की आवश्यकता हुई है. 1 अप्रैल से, वाहनों में रीयल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिए एक ऑन-बोर्ड स्व-निदान डिवाइस की आवश्यकता होगी. इस समय वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को BS6 फेज-टू के लिए तैयार कर रही हैं, जिसे अगले महीने से लागू किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement