scorecardresearch
 

Maruti ने दिया तगड़ा झटका! ऑल्टो से लेकर ब्रेजा तक, अगले महीने से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें

Maruti Price Hike: मारुति सुजुक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की घोषणा की गई है कि, आगामी 1 अप्रैल से कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत में 4% का इजाफा किया जाएगा. इसी महीने की शुरुआत में कंपनी ने Alto K10 को 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था, उस वक्त भी इस सस्ती कार की कीमत में इजाफा किया गया था.

Advertisement
X
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Price Hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 4% तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है. आज यानी 17 मार्च, 2025 को कंपनी द्वारा दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की घोषणा की गई है कि, मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों की कीमत में इजाफा किया जाएगा.

Advertisement

क्यों बढ़ रही है कीमत:

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी के अलग-अलग मॉडलों के निर्माण लागत और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ने के कारण कारों की कीमत में ये इजाफा करना जरूरी हो गया था. इनपुट कॉस्ट और कच्चे माल की कीमतों को भी इस इजाफे की वजह बताया जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड को कंपनी ने कहा कि हालांकि, "कंपनी ने इस बात का लगातार प्रयास किया है कि इनपुट कॉस्ट और कीमतों का प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना जरूरी हो गया था."

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतों और सप्लाई चेन की चुनौतियों के कारण दबाव का सामना कर रहा है. लगभग 40% मार्केट शेयर के साथ मारुति सुजुकी भी बाजार के बदलती स्थितियों के अनुसार एडजेस्ट कर रही है. जानकारों का मनना है कि आने वाले हफ्तों में कुछ और वाहन निर्माता कंपनियां भी अपने कारों की कीमत में इजाफा कर सकती हैं.

Advertisement

किसी कार की कितनी बढ़ी कीमत...

हालांकि मारुति सुजुकी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कार मॉडल की कीमत में कितना इजाफा किया जाएगा. लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी मॉडलों की कीमत में तकरीबन 4 प्रतिशत इजाफा करने का ऐलान किया गया है. ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा, जिसमें सबसे सस्ती कार ऑल्टो से लेकर सबसे महंगी कार इन्विक्टो भी शामिल है.

इसी महीने महंगी हुई थी ऑल्टो...

बता दें कि, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में अपनी सबसे सस्ती कार Alto K10 को अब बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया था. यानी अब ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी. इस नए अपडेट के साथ ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिला है. ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है. लेकिन बावजूद इसके इसकी शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement