scorecardresearch
 

Maruti की इस बेस्ट सेलिंग कार को मिला OTA अपडेट! इन ख़ास फीचर्स से लैस हुई हैचबैक

Maruti Baleno बीते नवंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है. हाल ही में इसके CNG वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया गया था, जिसने इस कार की बिक्री को और भी मजबूती दी है.

Advertisement
X
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में बाजार में लॉन्च किया था. अवतार में आने के बाद लोगों ने इस कार को हाथों-हाथ लिया और बीते नवंबर महीने में ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई. अब कंपनी ने इस कार को ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट दिया है, जिससे इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ अन्य फीचर्स भी शामिल हो गए हैं. 

Advertisement

नए OTA अपडेट के चलते मारुति सुजुकी बलेनो में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा अब आप अपने स्मार्टफोन को भी इस कार से कनेक्ट करते हुए वायरलेस सुविधाओं जैस गूगल मैप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने ये अपडेट बलेनो के 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए रोआउट किया है, जो कि जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में आता है. 

कैसी है Maruti Baleno: 

मारुति सुजुकी बलेनो को कंपनी ने नए अवतार में इसी साल लॉन्च किया था. इसकी कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है. ये कार कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल हैं. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. 

Advertisement
Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

इस प्रीमियम हैचबैक में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, ये सेग्मेंट की पहली कार है जिसमें 360-डिग्री कैमरा और हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा Arkamys साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन (AC), पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड एसिस्ट, आइसोफिक्स एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

देती है शानदार माइलेज:

कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वेरिएंट 22.35 किलोमीटर, ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.94 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है. हाल ही में इसके सीएनजी वेरिएंट को भी बाजार में उतारा गया है, जिसने इसकी बिक्री को भी मजबूत किया है. मारुति सुजुकी ने बीते नवंबर महीने में बलेनो के कुल 20,945 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के नवंबर महीने में बेचे गए महज 9931 यूनिट्स के मुकाबले 111% ज्यादा है. 

Advertisement
Advertisement