पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने से ग्राहक अब CNG गाड़ियों पर फोकस कर रहे हैं. इसलिए धीरे-धीरे CNG कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. मारुति सुजुकी की CNG पोर्टफोलियो में कई गाड़ियां हैं. लेकिन अब कंपनी के इस पोर्टफोलियो में एक और नाम जुड़ने जा रहा है.
दरअसल, मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Dzire जल्द ही CNG वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों सड़कों पर Maruti Dzire CNG टेस्टिंग के दौरान नजर आई.
फिलहाल भारतीय में मारुति सुजुकी की कई कारें हैं. मारुति सुजुकी वैगनआर, Celerio, S-Presso, Ertiga, Alto 800 और Eeco जैसी कारों में सीएनजी किट कंपनी की तरफ से मिलती है. यानी इन कारों में कंपनी फिटेड CNG किट होती है.
मारुति सुजुकी डिजायर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5,98,000 रुपये है. फिलहाल कंपनी ने डियाजर के डीजल इंजन का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कंपनी दावा करती है कि मारुति डिजायर 24 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने की क्षमता रखती है.
बता दें, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने पिछले साल 1 अप्रैल, 2020 को लागू हुए BS-VI उत्सर्जन मानकों की वजह से मारुति सुजुकी डिजायर के डीजल इंजन के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था.